'शक्तिमान' के रूप में मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएफएसआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. मुकेश ने अभिनेता-फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते की जगह ली थी. अमोल 2012 में सीएफएसआई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. उन्होंने जून 2014 में इस्तीफा दे दिया था. धन की कमी और मंत्रालय की दिलचस्पी न दिखाने के कारण CFSI की स्थिति खराब हो गई थी जिसकी वजह से मुकेश खन्ना ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से नाराजगी के चलते ये कदम उठाया है.
नई दिल्ली. मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से नाराजगी के चलते भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (CFSI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका तीन वर्षीय कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म होने वाला था लेकिन उन्होनें दो महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल मुकेश खन्ना ने मंत्रालय पर प्रर्याप्त फंड न देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है धन की कमी और दिलचस्पी न दिखाने के कारण CFSI की स्थिति खराब हो गई है.
हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनका इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वीकार किया है या नहीं. टीवी के दो मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले मुकेश खन्ना ने पीटीआई को बताया है- ‘मैंने मंत्रालय से फंड की मांग की थी लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके चलते विरोध में मैंने अपना इस्तीफा ही भेज दिया.’ मैं बाल फिल्म सोसाइटी को आगे ले जाना चाहता था और फिल्मों को सिनेमाघर तक पहुंचाना चाहता था.
हमारे पास 260 फिल्में हैं, लेकिन वे सहेज के रखी हुई हैं. खन्ना ने कहा कि वह सोसाइटी में इस मकसद से शामिल हुए थे कि गुणवत्तापूर्ण फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें सिनेमाघरों में दिखाया जा सकेगा. उनके मुताबिक सोसाइटी को मंत्रालय से सालाना 10 करोड़ रूपये मिलता है. लेकिन ऐसी फिल्में बनाने के लिए कोष की कमी है. मैं ज्यादा आवंटन के लिए पिछले दो साल से जोर लगा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली.’ खन्ना ने कहा कि सोसाइटी का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने आठ फिल्मों का निर्माण किया.
बच्चों के प्रिय शक्तिमान बने सीएफएसआई के नए अध्यक्ष
Union Budget 2018: मनोरंजन उद्योग को कर मुक्त करने के लिए ऋिचा चड्ढा और काजोल ने की सरकार से मांग
https://www.youtube.com/watch?v=QSvgknH2lJQ