Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shaktimaan On Big Screen : अब बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे शक्तिमान, टीज़र के साथ हुआ सुपर हीरो फिल्म का ऐलान

Shaktimaan On Big Screen : अब बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे शक्तिमान, टीज़र के साथ हुआ सुपर हीरो फिल्म का ऐलान

Shaktimaan On Big Screen नई दिल्ली, Shaktimaan On Big Screen भारतीय सुपर हीरोज़ की बात करें तो शायद आप सभी की जुबान पर शक्तिमान का नाम सबसे पहले आएगा. अपने दशक का सुपर हीरो और सभी का चहेता शक्तिमान एक समय में टेलीविज़न पर तो खूब जलवा बिखेर चुका है पर अब ये जलवा बड़ी […]

Advertisement
Shaktimaan On Big Screen :
  • February 12, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shaktimaan On Big Screen

नई दिल्ली, Shaktimaan On Big Screen भारतीय सुपर हीरोज़ की बात करें तो शायद आप सभी की जुबान पर शक्तिमान का नाम सबसे पहले आएगा. अपने दशक का सुपर हीरो और सभी का चहेता शक्तिमान एक समय में टेलीविज़न पर तो खूब जलवा बिखेर चुका है पर अब ये जलवा बड़ी स्क्रीन पर भी देखने को मिलने वाला है.

टीज़र किया रिलीज़, जल्द आएगी फिल्म

रविवार को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शक्तिमान का टीज़र रिलीज़ किया. भारत के आइकोनिक सुपर हीरो शक्तिमान को आप जल्द ही बड़े पर्दे पर भी देख पाएंगे. इसकी घोषणा हो चुकी है. जहां ये फिल्म मलयालम, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी सामने आएगी. इस फिल्म को बनाने के लिए कई बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स एक साथ काम करने वाले हैं. जहां इसका टीज़र भी काफी मज़ेदार दिख रहा है. सोनी पिक्चर्स ने इस टीज़र के कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया में कई सुपर हीरो फिल्म की सुपर सक्सेस के बाद अब हमारे भारतीय सुपर हीरो का टाइम है.’

तीन हिस्सों में आएगी फिल्म

हालाँकि अभी ये साफ़ नहीं है की कौन सुपर हीरो शक्तिमान का रोल निभाएगा. पर ख़बरों की मानें तो कोई बड़ा बॉलीवुड सितारा ही इस कड़ी में अपना नाम बना चुका है. इंतज़ार है तो मेकर्स के अपने सुपर हीरो की रिवीलिंग का. फिल्म के टीज़र को देख कर लगता है कि फिल्म में काफी अच्छी ग्राफ़िक्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. ये फिल्म तीन हिस्सों में लोगों को एंटरटेन करने जल्द ही आएगी.

मुकेश खन्ना को शो से मिली थी बुलंदियां

गौरतलब है की 90 के दशक में शक्तिमान सीरियल की इतनी पॉपुलैरिटी थी कि हर संडे सब लोग अपना-अपना काम निबटा कर टीवी के सामने ही नज़र आया करते थे. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का रोल निभाया था. इस शो ने उनकी लोकप्रियता को सातवें आसमान पर ला दिया था. खासकर बच्चो में इस शो को लेकर काफी क्रेज देखा गया था.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 


Advertisement