मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर के लिए 13 जून का दिन काफी बुरा रहा. बैंगलुरू में पुलिस ने उन्हें एक फोर स्टार होटल से रेव पार्टी करते हुए पकड़ कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पार्टी से 6 लोगों को हिरासत में लिया और इन सभी की मेडिकल रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. जिनमें सिद्धांत कपूर का नाम भी शुमार है। सिद्धांत बॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहें हैं, लेकिन फेम के मामले में वे बहन और पिता से काफी पीछे हैं.
सिद्धांत कपूर भी अपने परिवार की तरह है पेशे से एक्टर हैं. उन्हें कई बॉलीवुड मूवीज में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर देखा जा चुका हैं. मालूम हो उनका बॉलीवुड बैकग्राउंड फ़िल्मी है. वह शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर के बेटे हैं. उनकी बहन श्रद्धा कपूर को भी फैंस काफी प्यार देते हैं. हालाँकि दोनों भरी बहन का करियर एक जैसा नहीं रहा है. बावजूद इसके दोनों भाई बहनों के बाद बेशुमार प्यार है. ऐसा सिद्धांत के इंस्टा से भी देखने को मिलता है. सिद्धांत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भूल भुलैया, भागम भाग, चुप चुपके, ढोल जैसी मूवीज में शामिल हैं. साल 2013 में आई क्राइम मूवी शूटआउट एट वडाला से उनका एक्टिंग करियर भी शुरू हुआ था.
न्यूयॉर्क के Lee Strasberg Theatre and Film Institute से उन्होंने फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया है. अभिनय की दिशा में वह पहले बतौर DJ भी अपना करियर शुरू कर चुके थे. दो साल तक डायरेक्टर प्रियदर्शन संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रह कर उन्होंने काम भी किया. बता दें, पहले सिद्धांत सोहम शाह की फिल्म सत्ते पे सत्ता से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. लेकिन ये फिल्म ठंडे बस्ते में ही रह गई. साल 2013 में फिल्म शूटआउट एट वडाला से उन्होंने अपना करियर शुरू कर लिया था. बता दें, इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत नजर आए थे.
इसके अलावा अभिनेता ने अपने करियर में अगली, हसीना पारकर, जज्बा, पलटन, यारम, हैलो चार्ली, भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, चेहरे जैसी मूवीज में काम किया है. पर कोई भी फिल्म उन्हें करियर में सफलता नहीं दे पाई. यही एक कारण है कि उनके और उनकी बहन के करियर में बड़ा अंतर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत कपूर को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बतौर लीड एक्टर लॉन्च करने वाले थे, लेकिन फिर शक्ति कपूर और सलमान के बीच बात नहीं बन पायी. जिसके बाद सलमान ने सिद्धांत को लॉन्च करने के आइडिया से हाथ पीछे कर लिए.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…