मुंबई : आर्यन खान ड्रग केस अभी शांत हुआ ही था कि एक बार फिर बॉलीवुड गलियारों से ड्रग्स केस की ख़बरें समाने आने लगी है. इस बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का नाम सामने आया है. सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप है, जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है.खबरों के अनुसार रविवार शाम एक रेव पार्टी में पुलिस ने छापा मार की जिसमें से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जिसमें श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का नाम भी शामिल है. बेटे पर लगे इन आरोपों पर अब शक्ति कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया हैं.
एक चैनल से बातचीत करते हुए शक्ति कपूर कहते हैं, मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं – ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। उन्होंने आगे कहा- मैं जब सुबह 9 बजे उठा, तो ऐसी खबरें आई कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमारी फैमिली उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई कॉल पिक नहीं कर रहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब क्या हो रहा है.
ड्रग केस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु से हिरासत में लिया है. पुलिस ने अचानक होटल पर छापे मारी की थी, जिसमें श्रद्धा कपूर के भाई समेत कुल छह लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं. ये सभी बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे.
सिद्धांत कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हैं. सिद्धांत फिल्मलाइन से जुड़े हुए है. उन्हें कई बॉलीवुड फिल्म में देखा गया है. हालांकि ये बात अलग है कि सिद्धांत का करियर फ्लॉप रहा है. फिल्मों के साथ-साथ वे वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं. लेकिन आज तक उन्हें ऐसा कोई रोल नहीं मिला जिससे उनकी इंडस्ट्री में अलग पहचान बन सके. बताते चले कि सिद्धांत ने फिल्म हसीना पारकर में अपनी बहन श्रद्धा कपूर संग स्क्रीन शेयर किया था. लेकिन ये मूवी भी बुरी तरह पिटी थी.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…