Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद पर बोले शक्ति कपूर, 10 साल पहले तो मैं बच्चा था

नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद पर बोले शक्ति कपूर, 10 साल पहले तो मैं बच्चा था

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर एक के बाद एक बॉलीवुड हस्तियों के बयान सामने आ रहे हैं. कंगना रनौत, ट्विंकल खन्ना के बाद अब इस मामले पर शक्ति कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
shakti kapoor on Tanushree Dutta and Nana Patekar Controversy
  • October 3, 2018 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.एक के बाद एक इस मामले में नई मोड़ आ रहे हैं. बॉलीवुड जगत से भी इस मामले में कई प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग इस मामले में तनुश्री दत्ता के पक्ष में हैं तो कोई नाना पाटेकर के. अब इस मामले में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर का बयान सामने आया है. अपने फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा के ट्रेलर रिलीज के दौरान शक्ति कपूर ने इस मामले में कहा कि 10 साल पहले मैं बच्चा था. 

शक्ति कपूर ने कहा, ‘मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. दस साल पहले मैं बच्चा था.’ बता दें पूनम पांडे के साथ शक्ति कपूर की फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पूनम के साथ शक्ति कपूर के कई बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. वहीं तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद की बात करें जिस पर शक्ति कपूर का बयान आया है ये मुद्दा इन दिनों काफी तूल पकड़े हुआ है. 

बता दें तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि 10 साल पहले फिल्म के सेट पर उनके साथ नाना पाटेकर ने बदसलूकी की थी.उनके इस व्यावहार के चलते मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया था, सेट पर मेरे साथ मारपीट भी की गई थी. तनुश्री के इस बयान के बाद नाना ने इसे झूठा करार दिया और तनुश्री को माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भी भेजा है. खैर अब आगे देखना होगा ये मामले और कितना आगे जाता है. 

नाना पाटेकर विवाद के बाद तनुश्री दत्ता ने साधा एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्ष

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता ने कहा-बीमार होने के चलते बनाई मीडिया से दूरी, जल्द करूंगी वापसी

https://www.youtube.com/watch?v=NgV226H-_o8

Tags

Advertisement