Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shakeel Badayuni Birth Anniversary: मशहूर बॉलीवुड गीतकार शकील बदायूंनी का जन्मदिन आज, अपने गीतों से पूरी दुनिया में नाम किया रौशन

Shakeel Badayuni Birth Anniversary: मशहूर बॉलीवुड गीतकार शकील बदायूंनी का जन्मदिन आज, अपने गीतों से पूरी दुनिया में नाम किया रौशन

Shakeel Badayuni Birth Anniversary: आज यानी कि 3 अगस्त को बॉलीवुड के मशहूर गीतकार शकील अहमद उर्फ शकील बदायूंनी का जन्मदिवस है. शकील बदायूंनी ने अपनी लेखनी से देश ही नहीं पूरी दुनिया को अपना कायल बना दिया. शकील ने शुरुआती दिनों में बिजली विभाग मे क्लर्क की नौकरी की थी, लेकिन उनके नसीब में तो कुछ और ही लिखा हुआ था. मुगल-ए-आजम' और 'मदर इंडिया' जैसी शानदार फिल्मों में हिट गाने लिख चुके शकील बदायूंनी की आज जयंती है.

Advertisement
  • August 3, 2019 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. बॉलीवुड डेस्क. Shakeel Badayuni Birth Anniversary: चौदहवी का चांद हो या आफताब हो जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो ये गाना तो आपने सुना ही होगा, या ये वाला कहीं दीप जले कहीं दिल ऐसे तमाम अनमोल नगीने हिंदुस्तानी सिनेमा को देने वाले शकील बदायूंनी का आज जन्मदिन है. तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके शकील बदायूंनी के गीत जीवन के हर रंग को समेटते हैं. चाहे वो दर्द में डूबा गीत हो सुहानी रात ढल चुकी न जाने तुम कब आओगे, या भगवान की भक्ति में लिखा, मन हरि दर्शन को तड़पत, या मुगल ए आजम का वो कालजयी गाना, जब प्यार किया तो डरना क्या. शकील बदायूंनी न होते तो हिंदी सिनेमा से बहुत कुछ छूट जाता. शकील बदायूंनी के ही शब्दों में कहें तो मोहब्बत हमने माना जिदगी बर्बाद करती है, यह क्या कम है कि मर जाने पे दुनिया याद करती है. 3 अगस्त 1916 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्मे शकील बदायूंनी को हमारी तरफ से हैप्पी बर्थडे. आज हम आपको बता रहे हैं शकील बदायूंनी के लिख ऐसे ही कुछ नगमे.

 

https://youtu.be/y5XXwuUsT38

Happy Birthday Sunil Grover: सुनील ग्रोवर का जन्मदिन आज, कभी 500 रुपये महीना कमाकर करते थे गुजारा, अब हैं सुपरस्टार

Happy Birthday Manish Paul: मनीष पॉल के 38 वें जन्मदिन पर पढ़िए उनके रेडियो जॉकी बनने से लेकर बेस्ट एक्टर एंड टीवी प्रेजेंटर बनने का सफर

Tags

Advertisement