Shaitaan: After making a splash at the box office, 'Shaitaan' will now be released on OTT, date revealed मुम्बई: सिनेमा घरों में अपना जलवा दिखाने के बाद आर माधवन जल्द ही आपके घरों में दस्तक देने वाले हैं. दरअसल आर माधवन और सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने जा […]
Shaitaan: After making a splash at the box office, 'Shaitaan' will now be released on OTT, date revealed
मुम्बई: सिनेमा घरों में अपना जलवा दिखाने के बाद आर माधवन जल्द ही आपके घरों में दस्तक देने वाले हैं. दरअसल आर माधवन और सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने जा रही है. शैतान(Shaitaan) 2023 में बनीं गुजराती फिल्म ‘वश’ की रीमेक है। इस फिल्म में अजय देवगन,आर माधवन के अलावा एक्ट्रेस ज्योतिका हैं. शैतान की कहानी ने सिनेमां घरों में धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने 137 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ बहुत सी तारीफें भी बटोरी हैं. सिनेमाघरों में कामयाबी के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.
‘शैतान’ को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह फिल्म मई में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. जानकारी के मुताबिक ‘शैतान’ फिल्म के डिजिटल का राइट ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के पास है. इस फिल्म को 3 मई को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम किया है. फिल्म अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते जबरदस्त प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है. अप्रैल में भी यह फिल्म अपनी कमाई को बरकरार रख सकती है. 65 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. पूरी दुनिया में इस फिल्म ने अब 195 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. यह एक हिट फिल्म साबित हुई है.