• होम
  • मनोरंजन
  • शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा तारक मेहता, एक्टर ने बताई वजह

शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा तारक मेहता, एक्टर ने बताई वजह

मुंबई, जाने-माने अभिनेता शैलेश लोढ़ा उर्फ़ तारक मेहता बेशक टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से गायब हो गए हो, लेकिन फैंस के साथ बातचीत, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, नए शो की शूटिंग करना, इन चीजों में वह काफी व्यस्त नज़र आ रहे हैं. हाल ही में, अपने नए शो की […]

  • June 16, 2022 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, जाने-माने अभिनेता शैलेश लोढ़ा उर्फ़ तारक मेहता बेशक टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से गायब हो गए हो, लेकिन फैंस के साथ बातचीत, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, नए शो की शूटिंग करना, इन चीजों में वह काफी व्यस्त नज़र आ रहे हैं. हाल ही में, अपने नए शो की शूटिंग के दौरान एक्टर ने तारक मेहता छोड़ने पर रियेक्ट किया है.

एक्टर ने क्या कहा ?

हाल ही में शैलेश लोढ़ा अपने नए शो ‘वाह भाई वाह’ को लेकर सुर्खियों में आए. ‘वाह भाई वाह’ के लॉन्च के दौरान शैलेश लोढ़ा मीडिया के सामने आए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो क्यों छोड़ा ? इसपर एक्टर ने पहले तो जवाब देने से इनकार कर दिया, उसके बाद जब उनसे फिर ये पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में बाद में बात करते हैं.

कब आएंगी दया बेन ?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के लेटेस्ट प्रोमो से ये साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि फिलहाल दया बेन शो में नहीं लौटने वाली हैं. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सुंदरलाल मुंबई लौट आए हैं लेकिन दयाबेन उनके साथ नहीं आई हैं, यह देखकर जेठालाल नाराज हो जाते हैं और सुंदर को चेतावनी दे डालते हैं. जेठालाल सुंदर को चेतावनी देते हैं कि अगर दो महीने में दया वापस नहीं आईं तो वे अन्न-जल का त्याग कर देंगे. अब जेठालाल की इस चेतावनी से ये तो साफ़ है कि दो महीने में शो में दया बेन की एंट्री देखने को मिलने वाली है.

यूज़र्स ने किए मज़ेदार कमेंट्स

शो के नए प्रोमो पर यूज़र्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये डेडलाइन जेठालाल ने नहीं बल्कि फैंस ने दी है.” वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “ये जेठालाल की नहीं फैंस की पुकार है.”

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा