• होम
  • मनोरंजन
  • तारक मेहता छोड़ने की खबरों के बीच शैलेश लोढ़ा का पोस्ट वायरल, कहा- झूठ इकट्ठे हो तो सच..

तारक मेहता छोड़ने की खबरों के बीच शैलेश लोढ़ा का पोस्ट वायरल, कहा- झूठ इकट्ठे हो तो सच..

मुंबई, टीवी का नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. शो के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह उसकी टीआरपी नहीं बल्कि मेहता साहब का शो से बाहर होना है. खबरें हैं कि तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा बहुत जल्द शो को अलविदा कहने वाले हैं. अब […]

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
  • May 18, 2022 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, टीवी का नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. शो के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह उसकी टीआरपी नहीं बल्कि मेहता साहब का शो से बाहर होना है. खबरें हैं कि तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा बहुत जल्द शो को अलविदा कहने वाले हैं. अब इन्हीं खबरों के बीच मेहता साहब उर्फ़ शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब झूठ इकट्ठे हो जाते हैं तो सच छुप ही जाता है.

तारक मेहता ने शेयर किया पोस्ट

कुछ दिनों से तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं, अब इन्हीं खबरों के बीच शैलेश लोढ़ा ने एक अजीबोगरीब पोस्ट शेयर कर लिखा कि, हबीब साहब का एक शेर कमाल का है. यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है और जब कई झूठे इकट्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है. फैन्स शैलेश लोढ़ा की इस पोस्ट से काफी चिंतित हैं. साथ ही, कामना कर रहे हैं कि शैलेश तारक मेहता न छोड़े.

असित मोदी ने कही ये बात

अब तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की खबरों पर खुद शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने बात की है, असित मोदी ने कहा कि, “मुझे समझ नहीं आता कि वो लोग कौन हैं जो ऐसी अफवाहें फैलाते हैं. अब तक न ही इस पर शैलेष लोढ़ा ने कोई ऑफिशियल बयान दिया है और न ही मैंने कभी कुछ ऐसा कहा है, लेकिन पिछले दो दिनों से इस खबर ने परेशान कर के रख दिया है. अगर कुछ भी होता है, तो आपको इसकी जानकारी ज़रूर दी जाएगी.”

 

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश