मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन, इस बार वजह कुछ खास है. बता दें शाहरुख के लाडले आर्यन ने हाल ही में अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू किया है. जिसमें वो अपने पिता शाहरुख खान को डायरेक्ट करते नजर आए. दरअसल इन दिनों फिल्म के सेट से आर्यन खान की तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में आर्यन खान का इंटेंस लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. कल सोमवार को सुहाना खान के साथ साथ पिता शाहरुख ने भी आर्यन के जरिए डायरेक्ट किए जाने वाले ब्रांड के एड का टीजर शेयर किया था. बता दें कि आर्यन खान ने एक्टिंग ना चुनकर डायरेक्शन से अपने करियर की शुरुआत करने का सोच लिया है.
कल सोमवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी बेटे के डायरेक्शन में बन रहे ऐड की एक झलक शेयर की थी. दरअसल इस एड शूट के लिए किंग खान और गौरी खान ने अपने बेटे को बेहद सपोर्ट किया है. वहीं अब सोशल मीडिया पर लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी आर्यन खान को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि आर्यन खान ने इस “lifestyle luxury collective” ब्रांड को पिछले साल 2022 में लॉन्च किया था.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…