मुंबई: मुंबई: प्यार न धर्म देखता है…न देश और न ही दूरी..ये सभी कहावतें, जितनी किसी आम शख्स के लिए सच हैं. उतनी ही बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान के लिए भी हैं. मजेदार बात तो ये है कि किंग खान को अपनी जीवनसाथी यानी गौरी खान से पहली नजर वाला प्यार उस समय में हुआ था. जब उनका दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई भी वास्ता नहीं था. हालांकि आज लोग दोनों का प्यार देखकर उनके जैसे साथ रहने की कसमें खाते हैं और उनका ये साथ आज यानी 25 अक्टूबर को 32 साल हो गए हैं. तो चलिए आज दोनों की सालगिरह के अवसर पर दोनों की लव स्टोरी जाने….
पहली नजर में दिल दे बैठे शाहरुख पहली मुलाकात में गौरी से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, लेकिन उसके बाद आलम ये था कि जिस भी पार्टी में उनके जाने की उम्मीद होती थी उसी में अभिनेता पहुंच जाते थे. है. हालांकि हिम्मत जुटाने के बाद तीसरी मुलाकात में शाहरुख ने आखिरकार गौरी का नंबर हासिल कर लिया था. बता दें कि नंबर हासिल करने के बाद शाहरुख खान ने गौरी खान से बात करने के बहाने ढूंढना शुरू किया है और अपने प्यार को हासिल करने में जुट गए है. अभिनेता शाहरुख ने अपनी दोस्त से गौरी के घर फोन कराना शुरू किया और शाहीन नाम के कीवर्ड का इस्तेमाल करने लगे थे. जब भी शाहीन नाम की लड़की का फोन गौरी के घर जाया करता था. तो वो समझ जाती थीं कि शाहरुख ने फोन किया है और इस तरह से दोनों की लंबी-लंबी बातें होनी शुरू होती थी.
एक्टर्स गौरी और शाहरुख की किस्मत में मिलना लिखा था और भी मिल गए. बता दें कि दोनों ने तय कर लिया था कि वो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. साथ ही शादी करने का सपना ही दोनों के लिए बहुत मुश्किल था लेकिन ये तो इसे सच बनाने में लगे थे. हालांकि शाहरुख और गौरी को शादी करने के लिए बहुत से पापड़ बेलने पड़े थे और दोनों एक-दूसरे के लिए अपना-अपना धर्म भी बदलने को तैयार थे लेकिन दोनों के परिवार वाले इस चीज के खिलाफ थे. दरअसल दोनों को आखिर में जीत मिली और 25 अक्तूबर 1991 को दोनों हमेशा के लिए एक हो गए.
Ranbir Kapoor: ‘तमाशा’ की टीम से जल्द मिलेंगे रणबीर कपूर , जाने पूरा मामला
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…