Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Gauri Wedding Anniversary: पहली नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख, दर-ब-दर भटकने के बाद हुई शादी

Shahrukh Gauri Wedding Anniversary: पहली नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख, दर-ब-दर भटकने के बाद हुई शादी

मुंबई: मुंबई: प्यार न धर्म देखता है…न देश और न ही दूरी..ये सभी कहावतें, जितनी किसी आम शख्स के लिए सच हैं. उतनी ही बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान के लिए भी हैं. मजेदार बात तो ये है कि किंग खान को अपनी जीवनसाथी यानी गौरी खान से पहली नजर […]

Advertisement
Shahrukh Gauri
  • October 25, 2023 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मुंबई: प्यार न धर्म देखता है…न देश और न ही दूरी..ये सभी कहावतें, जितनी किसी आम शख्स के लिए सच हैं. उतनी ही बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान के लिए भी हैं. मजेदार बात तो ये है कि किंग खान को अपनी जीवनसाथी यानी गौरी खान से पहली नजर वाला प्यार उस समय में हुआ था. जब उनका दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई भी वास्ता नहीं था. हालांकि आज लोग दोनों का प्यार देखकर उनके जैसे साथ रहने की कसमें खाते हैं और उनका ये साथ आज यानी 25 अक्टूबर को 32 साल हो गए हैं. तो चलिए आज दोनों की सालगिरह के अवसर पर दोनों की लव स्टोरी जाने….

We Bet You Didn't You Know These Facts About Shah Rukh And Gauri Khan's  Love Story

पहली नजर में गौरी को दिल दे बैठे

पहली नजर में दिल दे बैठे शाहरुख पहली मुलाकात में गौरी से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, लेकिन उसके बाद आलम ये था कि जिस भी पार्टी में उनके जाने की उम्मीद होती थी उसी में अभिनेता पहुंच जाते थे. है. हालांकि हिम्मत जुटाने के बाद तीसरी मुलाकात में शाहरुख ने आखिरकार गौरी का नंबर हासिल कर लिया था. बता दें कि नंबर हासिल करने के बाद शाहरुख खान ने गौरी खान से बात करने के बहाने ढूंढना शुरू किया है और अपने प्यार को हासिल करने में जुट गए है. अभिनेता शाहरुख ने अपनी दोस्त से गौरी के घर फोन कराना शुरू किया और शाहीन नाम के कीवर्ड का इस्तेमाल करने लगे थे. जब भी शाहीन नाम की लड़की का फोन गौरी के घर जाया करता था. तो वो समझ जाती थीं कि शाहरुख ने फोन किया है और इस तरह से दोनों की लंबी-लंबी बातें होनी शुरू होती थी.

एक्टर्स गौरी और शाहरुख की किस्मत में मिलना लिखा था और भी मिल गए. बता दें कि दोनों ने तय कर लिया था कि वो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. साथ ही शादी करने का सपना ही दोनों के लिए बहुत मुश्किल था लेकिन ये तो इसे सच बनाने में लगे थे. हालांकि शाहरुख और गौरी को शादी करने के लिए बहुत से पापड़ बेलने पड़े थे और दोनों एक-दूसरे के लिए अपना-अपना धर्म भी बदलने को तैयार थे लेकिन दोनों के परिवार वाले इस चीज के खिलाफ थे. दरअसल दोनों को आखिर में जीत मिली और 25 अक्तूबर 1991 को दोनों हमेशा के लिए एक हो गए.

Ranbir Kapoor: ‘तमाशा’ की टीम से जल्द मिलेंगे रणबीर कपूर , जाने पूरा मामला

Advertisement