बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 53वां बर्थडे मनाया. शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर रात से ही पहुंच गए थे. हालांकि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अपने बर्थडे के दिनअपने फैंस को निराश नहीं किया और घर की बालकनी से खड़े होकर सभी फैन्स को शुक्रिया कहा. इस दौरान शाहरुख खान की गोद में उनके छोटे बेटे अबराम नजर आए. शाहरुख खान ने फैन्स से सामने अपनी दोनों बाहों को फैलाकर फैन्स के लिए अपने प्यार का इजहार किया. तभी अचानक फैन्स शाहरुख खान की चरफ चश्में और टी-शर्ट फेंकने लगे. जिसके बाद पुलिस ने फैन्स पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिस समय फैन्स पर पुलिस लाठी डंडे चला रही थी उस समय शाहरुख खान भी अपनी बालकनी में मौजूद थे, जिसके बाद शाहरुख खान ने फैन्स से हाथजोड़कर विनम्रनता बरतने की अपील की और उसके कुछ समय बाद वह अंदर चले गए. शाहरुख खान ने इस दौरान लाल रंग की शर्ट पहनी हुई थी और चश्मा लगाया हुआ था. वह बेहद सुंदर नजर आ रहे थे.
बता दें कि शाहरुख खान के जन्मदिन अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म जीरो का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगे. जीरो ट्रेलर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…