Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhoom 4: आमिर खान-सलमान खान नहीं धूम 4 में शाहरुख खान का दिखेगा जबरदस्त एक्शन !

Dhoom 4: आमिर खान-सलमान खान नहीं धूम 4 में शाहरुख खान का दिखेगा जबरदस्त एक्शन !

धूम 4 की चर्चा शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म के लिए सलमान खान और रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा था कि इनमें से कोई एक एक्टर फिल्म में धूम मचाएगा लेकिन सलमान और रणवीर की व्यस्तता के चलते ये फिल्म अब शाहरुख खान की झोली में गिरने जा रही है ऐसी खबर आ रही है.

Advertisement
shahrukh khan dhoom 4
  • August 4, 2018 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. खबरें आ रही हैं कि जीरो के बाद शाहरुख खान यशराज फिल्म्स की धूम 4 में एक्शन करते नजर आएंगे. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फर्स्ट लुक के साथ ही यशराज धूम 4 की घोषणा भी कर देंगे जैसा की खबरें आ रही हैं. इस फिल्म के लिए कई बड़े सितारों का नाम सामने आया. पहले खबर आ रही थी कि सलमान खान इस फिल्म में नजर आएंगे उसके बार रणवीर सिंह का भी धूम 4 के लिए नाम आया लेकिन अब लगभग शाहरुख खान का नाम इस फिल्म के लिए तय माना जा रहा है. 

बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं जिसके चलते धूम 4 के लिए उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं है. इन दिनों सलमान खान फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं जोकि ईद के मौके पर रिलीज होगी. धूम 3 में आमिर खान का एक्शन देखने को मिला था  जिसमें उन्होंने अपने डबल रोल के साथ जमकर धमाल मचाया. धूम की सभी फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. बता दें धमू 4 में शाहरुख खान के साथ साथ यशराज फिल्म की पसंदीदा एक्ट्रेस वाणी कपूर के भी नाम की चर्चा हो रही है. इस बार धूम 4 में वाणी कपूर भी नजर आ सकती हैं. 

शाहरुख खान ज्यादातर रोमांटिक साथ साथ एक्शन फिल्मों में नजर आते हैं. धूम 4 में उनका एक्शन देखने के लिए फैंस बेताब हैं. अब देखना होगा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फर्स्ट लुक के साथ जब यशराज फिल्म धूम 4 का ऐलान करते हैं तो उसमें शाहरुख खान के नाम के अलावा और किन किन कलकारों का नाम सामने आता है. क्योंकि अभिषेक बच्चन से जब धूम 4 पर सवाल किया था तो उनका जवाब था मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

दस का दम फिनाले से पहले लीक हुई सलमान खान के साथ शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और सुनील ग्रोवर की ये फोटो

काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट का आदेश- विदेश जाने के लिए हर बार सलमान खान को लेनी होगी इजाजत

https://www.youtube.com/watch?v=pdweNjQvSy0

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement