Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान करेंगे अंतरिक्ष का सफर, सितंबर से शुरू होगी राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट की शूटिंग!

शाहरुख खान करेंगे अंतरिक्ष का सफर, सितंबर से शुरू होगी राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट की शूटिंग!

बॉलीवुड किंगखान शाहरुख जल्द ही शुरु कर सकते है अपनी नई फिल्म सैल्यूट की शूटिंग. सूत्रों के अनुसार किंगखान जल्द ही राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2018 से होगी. फिल्म को सिद्धार्थ कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो को लेकर बिजी हैं.

Advertisement
  • February 20, 2018 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी है. फिल्म जीरो में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख जल्द ही वैज्ञानिक राकेश शर्मा की बायोपिक की शुटिंग कर सकते है. कहा जा है कि शाहरुख ने राकेश शर्मा पर बन रही बायोपिक को साइन कर लिया है. लेकिन फिल्म मेकर्स ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है. कहा जा रहा है इस साल सितंबर में ही शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे.

बता दें कि राकेश शर्मा पहले भारतीय है जो अतंरिक्ष की यात्रा पर गए थे. फिल्म का नाम सैल्यूट होगा. फिल्म को सिद्धार्थ कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. शाहरुख से पहले यह फिल्म आमिर खान को दी गई थी. लेकिन किसी कारण ने आमिर ने फिल्म को साइन नही की . उसके बाद मेर्क्स ने शाहरुख को इस फिल्म के राजी किया. क्योंकि शाहरुख खान ने कहा था कि इस साल जीरो के अलावा किसी भी फिल्म को साइन नही करेंगे.

शाहरुख खान की फिल्म जीरो इन दिनों काफी चर्चा में है, हो भी क्यों ना इस फिल्म में शाहरुख बौने का किरदार निभा रहे है. आजतक बॉलीवुड में इस तरह का किरदार किसी एक्टर ने नही निभाया है. फिल्म जीरो के टीजर को काफी पसंद किया गया था. तभी से लोगों में जीरो फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. जीरो फिल्म 25 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.

ब्रिटेन और आयरलैंड में नहीं मिल रहा केएफसी का चिकन, 900 आउटलेट पर लगे ताले

प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म अरु अदार लव के गाने को लेकर होगी सुनवाई

https://www.youtube.com/watch?v=VO3vhw3w-LM

Tags

Advertisement