मुंबई: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है, जिनकी फ़िल्में हमेशा लोगों के दिमाग और दिल में ठिठुरती रहेगी। अभिनेता की फैन फॉलोविंग केवल देश तक नहीं बल्कि विदेशों तक है। शाहरुख़ खान केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में शाहरुख खान को सउदी अरब […]
मुंबई: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है, जिनकी फ़िल्में हमेशा लोगों के दिमाग और दिल में ठिठुरती रहेगी। अभिनेता की फैन फॉलोविंग केवल देश तक नहीं बल्कि विदेशों तक है। शाहरुख़ खान केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में शाहरुख खान को सउदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में देखा गया। इस इवेंट में किंग खान को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फिल्म फेस्टिवल की होस्ट जैसे ही शाहरुख खान के पास जाती है और दर्शकों को बताती है कि किंग खान भी इवेंट का हिस्सा है। उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।
रेड सी फिल्म फेस्टिवल की होस्ट जैसी ही दर्शकों को बताती है कि शाहरुख खान इस इवेंट का हिस्सा है। वैसे ही हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरेन स्टोन चौंक जाती है, अभिनेत्री फैन गर्ल की तरह ख़ुशी से चिल्लाने लगती है। उनको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि शाहरुख खान इस इवेंट का हिस्सा हैं। .फैंस इस वीडियो को बेहद प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
View this post on Instagram
शाहरुख खान के साथ काजोल भी इवेंट में पहुंची थी। दोनों रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। फेस्टिवल के दौरान काजोल और शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। फिल्म के शुरू होने से पहले दोनों स्टेज पर आए और फिल्म से जुड़ी अपनी यादें फैंस के साथ शेयर करने लगे। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले शाहरुख ने दर्शकों से कहा था- ‘मैं अब अपनी सिमरन को लेकर जा रहा हूं, आप सब फिल्म देख कर इंजॉय करिए’।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को स्पेशल सम्मान दिया गया। इस दौरान शाहरुख ने कहा था – ‘मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सउदी और बाकी जगह से आए मेरे फैंस के बीच होना मेरे लिए बेहद ख़ास है, जिन्होंने हमेशा मेरी फिल्मों का समर्थन किया है।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव