मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की दमदार एक्टिंग को उनके फैंस की तरफ से काफी पसंद किया जाता है. वह अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर हमेशा राज करते हैं. साथ ही समय-समय पर ऑफ कैमरा भी शाहरुख खान के बहुत से वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं. आईपीएल मैच के समय भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. जहां शाहरुख खान और अबराम की क्यूट हरकत कैमरे में कैद हो गई.
क्यूट दिखने वाले अबराम खान और उनके पिता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में दिखाई देते हैं. कोलकाता के मैच के दौरान दर्शकों की निगाहें मैदान और शाहरुख दोनों पर लगी रहती हैं.एक्टर शाहरुख के कई फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में शाहरुख खान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराईडर्स के मैच का मजा ले रहे थे,साथ ही अपनी टीम का हौसला भी बढ़ा रहे थे, इस दौरान अबराम भी अपने पिता के साथ थे.
बाप-बेटे की यह खूबसूरत जोड़ी मैच में पूरी तरह से खोई हुई थी. इसी समय सोशल मीडिया पर दोनों का एक क्लिप वायरल हुआ जिसमें अबराम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आंख दिखाते हुए दिखाई दिए. जहां शाहरुख अबराम के साथ मस्ती करने लगते हैं और प्यार से उनकी गर्दन पकड़कर चिढ़ाते हुए दिखाई देते हैं. अबराम ने शाहरुख खान के हाथ को झटक दिया शायद अबराम को शाहरुख खान की ये हरकत पसंद नहीं आई.
वायरल वीडियो में अबराम अपने पिता से गुस्से में कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि वायरल वीडियो में बातचीत का ऑडियो नहीं है. अबराम अपने पिता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के द्वारा मैंच के बीच में डिस्टर्ब करना शायद अबराम को पसंद नहीं आया जिसकी वजह से अबराम अपने पिता पर नाराजगी में क्यूट अंदाज में गूस्सा जहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बाप-बेटे के बीच की यह खूबसूरत बॉन्डिंग उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस क्यूट वीडियो पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, अबराम शाहरुख से कह रहे हैं, आउट हो जाएगा, आउट हो जाएगा. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ईश्वर दोनों को बुरी नजर से बचाए. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक फैन ने लिखा,दोनों को एकसाथ मस्ती करते देखना बहुत अच्छा लग रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान शाहरुख और अबराम टीम के साथ मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें- Salman Khan: शाहरुख खान और सलमान खान के हमशकल दिखे एक साथ, लोग देखकर हुए हैरान, बोले रियल हैं क्या?
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…