Shahrukh khan Eye Treatment: शाहरुख खान को आंख में हुई परेशानी, मुंबई के अस्पताल से USA किया गया रेफर

शाहरुख खान को आंख में हुई परेशानी, मुंबई के अस्पताल से USA किया गया रेफर Shahrukh Khan suffered from eye problem, referred to USA from Mumbai hospital

Advertisement
Shahrukh khan Eye Treatment: शाहरुख खान को आंख में हुई परेशानी, मुंबई के अस्पताल से USA किया गया रेफर

Aprajita Anand

  • July 30, 2024 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आंख की समस्या के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में सही इलाज न मिलने के कारण अमेरिका जाना पड़ेगा. किंग खान के फैंस के लिए ये खबर काफी परेशान करने वाली है. एक्टर को कुछ समय पहले हीट स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी आंखों में दिक्कत हो गई है जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ेगा. वह पहले अपनी आंखों का इलाज मुंबई में करा रहे थे लेकिन यहां इलाज में दिक्कत होने के कारण उन्हें तुरंत अमेरिका ले जाया जाएगा.

क्यों जाना पड़ेगा USA?

मीडिया के मुताबिक पता चला है कि शाहरुख खान इस समय आंखों का इलाज करा रहे हैं. शाहरुख खान इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल गए लेकिन प्लान के मुताबिक इलाज नहीं हुआ. 29 जून को शाहरुख अस्पताल गए जहां इलाज ठीक से नहीं हो सका. जिसके चलते उन्हें अमेरिका ले जाया जा रहा है. अब शाहरुख को यह जानने के लिए USA भेजा जा रहा है कि उन्हें आंखों में किस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाहरुख खान आज यानी मंगलवार (30 जुलाई) को विदेश जाएंगे।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट बात करें तो एक्टर बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन की रोल में नजर आएंगे और वहीं सुहाना शाहरुख के साथ एक्शन करती भी नजर आएंगी. लास्ट टाइम बार उन्हें फिल्म डिंकी में देखा गया था।

Also read…

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कोरोना की एंट्री, मेडल जीतने के बाद ब्रिटिश तैराक हुए कोरोना पॉजिटिव

Advertisement