मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। चार साल बाद शाहरुख खान की वापसी ने सभी को चौंका दिया था। फिल्म में किंग खान के लुक की जमकर तारीफ हुई थी। इसी बीच शाहरुख खान का एक वर्कआउट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पठान के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो में शाहरुख खान अपनी मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करने के लिए हैवी वर्कआउट करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने बॉडी को टोन भी किया साथ ही पुशअप से लेकर सर्किंग ट्रेनिंग तक, सभी तरीके आजमाए। इस दौरान फराह खान भी उनके साथ नजर आई। इस वीडियो को देखने के बाद लोग 57 साल के किंग खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इससे तो साफ़ है कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी। इसी का फल है कि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही शाहरुख़ खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड के बादशाह की नेट वर्थ 5000 करोड़ रुपए से भी अधिक है। उनके पास मुंबई के दिल बांद्रा में आलिशान बंगला है। जिसका नाम मन्नत है। इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। साथ ही शाहरुख का दिल्ली में आलिशान घर भी है।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। शाहरुख फैंस को ‘डंकी’ की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…