Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan: शाहरुख खान के हमशक्ल ने किया गजब का डांस, लोग बोले डुप्लीकेट ही अच्छा

Shahrukh Khan: शाहरुख खान के हमशक्ल ने किया गजब का डांस, लोग बोले डुप्लीकेट ही अच्छा

मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों का वीडियो वायरल होता रहता है. कभी गोविंदा, तो कभी अमिताभ बच्चन और कभी अजय देवगन के हमशक्लों के वीडियोज लोगों का जमकर मनोरंजन करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे […]

Advertisement
Shahrukh Khan: शाहरुख खान के हमशक्ल ने किया गजब का डांस, लोग बोले डुप्लीकेट ही अच्छा
  • April 15, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों का वीडियो वायरल होता रहता है. कभी गोविंदा, तो कभी अमिताभ बच्चन और कभी अजय देवगन के हमशक्लों के वीडियोज लोगों का जमकर मनोरंजन करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको 90 के जमाने वाले शाहरुख की याद आ जाएगी. वीडियो में दिख रहा ये हमशक्ल शाहरुख की फिल्म डंकी के लुटपुट गया पर शानदार डांस करता दिखाई दे रहा है. हमशक्ल का यह वीडियो शाहरुख के फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

शाहरुख के हमशक्ल ने किया कमाल

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो its_dub_queen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और शाहरुख खान का ये हमशक्ल फिल्म डंकी के सॉन्ग लुट-पुट गया पर गजब का डांस करता है. इस हमशक्ल लड़के की एनर्जी, डांस स्टेप्स, लुक्स सब बेहद कमाल के दिखाई दे रहें हैं. शाहरुख खान को इस लड़के ने कपड़ों से लेकर हेयर स्टाइल और सनग्लास तक कॉपी किया हुआ है. इसको देखकर कई बार हमको 90 के जमाने के शाहरुख की याद आ जाती है. इस वायरल वीडियो पर कैप्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, शाहरुख खान ऑर्डर बाई मीशू.

भर-भर की गई तारीफ

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वायरल होने वाले वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे सस्ता शाहरुख खान कह रहा है तो कोई इस शख्स के डांस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, कुछ भी कहो यह बंदा डांस तो कमाल का कर रहा है. दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, भाई डांस तो काफी अच्छा कर रहा है, थोड़ा बहुत शाहरुख जैसा दिखाई भी पड़ रहा है. जबकि एक और यूजर ने लिखा कि, भले डूब्लीकेट है, लेकिन अपने आप में बेस्ट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan: सब कुछ भूल दुल्हन ने ली शाहरुख खान के साथ सेल्फी,लोग देख हुए हैरान

Inkhabar

Advertisement