नई दिल्ली : इन दिनों फिल्मी दुनिया के बादशाह अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. ट्रेलर को फैंस ने बहुत प्यार दिया है. अब फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स को फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है. इसी बीच शाहरुख़ खान को एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया. जहां उन्होंने फैंस पर खूब प्यार बरसाया. इस दौरान किंग खान बेहद अलग लुक में दिखाई दे रहे थे.
दरअसल शाहरुख खान हाल ही में ऑटो एक्सपो शो-2023 में दिखाई दिए. ये पहली बार है जब शाहरुख खान पठान के ट्रेलर लॉन्च के बड़ा नज़र आए हैं. सोशल मीडिया पर किंग खान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह कभी दोनों हाथ फैलाए नज़र आ रहे हैं तो कभी शहरुखः फैंस पर प्यार बरसाते देखे जा सकते हैं. बता दें, यह इवेंट एक कार लॉन्चिंग का था जिसके लिए ख़ास शाहरुख़ खान को बुलाया गया था. शाहरुख़ खान इस दौरान अपना आइकॉनिक पोज़ भी देते नज़र आ रहे हैं जिसकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि अब से कुछ देर पहले, 11 बजे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर की नई फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान को देखकर उनके फैंस खुशी से झूमते दिखाई दे रहे है। बता दें , दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।
बता दें , कब से यह खबरें सामने आ रही थीं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान भी नज़र आने वाले है। जानकारी के लिए बता दें , ट्रेलर रिलीज हो गया है और जितना फैंस शाहरुख को देखने के लिए उत्साहित थे, उतनी ही उनकी एक्साइटमेंट सलमान के रोल को लेकर भी थी। लेकिन फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान को नहीं दिखाया गया है और उनके रोल को लेकर भी कहीं कोई ख़ास इन्फॉर्मेशन सामने नहीं आई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…