मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर है। अक्सर अपने बयानों को लेकर स्वरा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के एक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो में शाहरुख एक मशहूर साउथ एक्टर की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान के बारे में बात कर रहे हैं। इस वीडियो में किंग खान के साथ साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता विजय सेतुपति भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में शाहरुख विजय सेतुपति के बारे में कहते हैं कि विजय साउथ सिनेमा के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं। अब इस वीडियो को स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया है। जिस पर लिखा हुआ है कि यह आदमी बस और साथ में हार्ट इमोजी को भी रखा है। यानी स्वरा शाहरुख के प्रति सम्मान जाहिर करती दिख रही है। स्वरा का ये रीट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बैक टू बैक किंग खान ने अपनी कई फिल्मों का हाल ही में ऐलान किया है। जिसके बाद से फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। शाहरुख खान के फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म ‘जवान’ भी है वही बता दें की हाल ही में उनका खौफनाक लुक भी सामने आया था। इस फिल्म का सीधा कनेक्शन टॉलीवुड से है जिसने फैंस के जोश को डबल कर दिया है। फिल्म में किंग खान के साथ कुछ साउथ के बड़े फ़िल्मी सितारे भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरहिट एक्टर विजय सेतुपति की भी एंट्री होने जा रही है। फिल्म में विजय बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती को रिप्लेस करने जा रहे हैं। वहीं मेकर्स राणा से इस फिल्म के लिए संपर्क कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ फिल्म में विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे।
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसे डायरेक्ट एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…