क्रिकेट लवर्स का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि IPL 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। वहीं मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ओपनिंग मैच से पहले कोलकाता पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान ईडन गार्डन में अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के साथ-साथ ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा भी बनेंगे।
मुंबई: क्रिकेट लवर्स का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि IPL 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। वहीं मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ओपनिंग मैच से पहले कोलकाता पहुंच चुके हैं।
शाहरुख खान के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस की भारी देखने को मिली। शाहरुख खान ईडन गार्डन में अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के साथ-साथ ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा भी बनेंगे। उनके साथ KKR की को-ओनर जूही चावला भी स्टेडियम में नजर आ सकती हैं। बता दें, IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को खास बनाने के लिए बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अपने परफॉर्मेंस से फैंस का मनोरंजन करेंगे।
View this post on Instagram
इसमें मशहूर गायिका श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी, जबकि सिंगर अरिजीत सिंह भी अपने गानों से स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर देंगे। इसके अलावा, पंजाबी सिंगर करण औजला भी अपने हिट गानों से महफिल जमाने वाले हैं। बता दें IPL 2025 का ये सिलसिला 25 मई तक जारी रहेगा, अब देखना होगा इस बार कौन ये खिताब अपने नाम करता है.
ये भी पढ़ें: आज की पांच बड़ी खबरें: श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, आज से होगा IPL के 18वें सीजन का आगाज