Pathaan से पहले विवादों में आईं Shahrukh की ये फिल्में

नई दिल्ली : बेशर्म रंग गाने को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है जो फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर है. जहां दीपिका ने गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. बता दें, इसे सनातन धर्म से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म के नाम को लेकर भी विवाद हो रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख़ की फिल्म पर विवाद हो रहा है.

 

माया मेमसाब

साल 1993 में शाहरुख खान की फिल्म ‘माया मेमसाब’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपा साही थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपा साही के इंटीमेंट सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी.

पहेली

फिल्म ‘नाममंडला’ का रीमेक बताते हुए फिल्म पर खूब बवाल हुआ. जहां फिल्म के मेकर्स ने सभी आरोपों को गलत बताया था. शाहरुख खान की फिल्म साल 2005 में सामने आई थी.

ओम शांति ओम

‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसके एक सीन को लेकर मनोज कुमार ने सवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने इस सीन के लिए शाहरुख़ को कम्युनल बता दिया था।

बिल्लू

साल 2009 में इरफान खान की फिल्म ‘बिल्लू बार्बर’ भी विरोध का शिकार हुई. इस फिल्म के टाइटल को लेकर विरोध हुआ था. जहां बढते विरोध को देखते हुए इसका नाम बदलकर ‘बिल्लू’ कर दिया गया था।

डॉन 2

साल 2011 में रिलीज हुई ‘डॉन 2’ फिल्म को भी विवादों का सामना करना पड़ा था. दरअसल इस फिल्म के मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. हालांकि, सिनेमाघरों में एडवांस टिकट बुकिंग को लेकर इस केस को ख़ारिज कर दिया गया था.

जब तक है जान

साल 2012 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान साल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन कि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ से होना था. जहां फिल्म के मेकर्स ने यशराज फिल्म्स पर अपनी पसंद के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को लॉक करने का आरोप भी लगाया था.

फैन

शाहरुख़ खान की यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसका टाइटल सॉन्ग ‘जबरा फैन’ विवादों में घिर गया था. जहां एक महिला ने इस गाने को लेकर कहा था कि यह गाना फिल्म में नहीं था. इसके बाद फिल्म मेकर्स ने महिला को 15 रुपये मुआवजा भी दिया था.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

Ashokabesharam rang song controversyBilluBollywood GossipBollywood newsdon 2Entertainment NewsfanHey Ramjab tak hai jaanlatest Entertainment NewsMaya MemsaabOm Shanti OmPahelipathaanPathaan controversyshah rukh khanShah Rukh Khan controversial moviesshah rukh khan moviesShah Rukh Khan PathaanShah Rukh Khan Pathaan controversyShahrukh Khan most controversial filmsअशोकाएंटरटेनमेंट न्यूज़ओम शांति ओमजब तक है जानडॉन 2पठानपठान विवादपहेलीफैनबिल्लूबेशर्म रंग विवादबॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुड न्यूजमाया मेमसाबलेटेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूजशाहरुख खानशाहरुख खान पठानशाहरुख खान पठान विवादशाहरुख खान मूवीजशाहरुख खान विवादित मूवीजहे राम
विज्ञापन