मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पूरी दुनिया में अलग पहचान बना ली। आज दुनियाभर में शाहरुख के करोड़ों फैंस हैं लेकिन क्या आप जानते हैं खुद किंग खान किसके फैन हैं …? इस खबर में आपको बताते हैं कि शाहरुख खान की पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी? ‘द अनुपम खेर’ शो में अभिनेता ने बताया था कि उन्हें एक्ट्रेस मुमताज बहुत पसंद हैं।
शाहरुख खान ने शो में कहा था कि उन्हें बचपन से ही मुमताज बेहद खूबसूरत लगती हैं। आगे वो कहते हैं कि अब मुझे पता नहीं कि उनके लिए ये कहना सही है कि नहीं सॉरी लेकिन मुझे वो बहुत सैक्सी लगती हैं। शाहरुख की इस बात पर अनुपम खेर कहते हैं कि वो इतना सॉरी क्यों बोल रहे हैं। शाहरुख कहते हैं कि वो नहीं चाहते कि उनके किसी चाहने वाले को बुरा लगे।
इस दौरान शाहरुख खान कहते हैं कि उन्हें बलराज साहनी भी बहुत उम्दा एक्टर लगते थे। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को दिलीप कुमार पसंद थे.. उन्होंने उनकी बहुत सारी फ़िल्में देखी हैं। इसके अलावा शाहरुख अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के भी फैन हैं।
इस दौरान शाहरुख कहते हैं कि उनका बचपन बहुत सारे मंझे हुए एक्टर्स के साथ बीता था। शाहरुख कहते हैं कि उन्हें एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना था लेकिन बचपन में वो एक्टर्स के बीच पले बढे थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनके पिता कैनटीन चलाते थे। इसी की वजह से वो ड्रामा स्कूल जाया करते थे। उनमें कई सुपरस्टार्स जैसे राज बब्बर, सुरेखा सीखरी जैसे मंझे हुए कलाकारों का नाम शामिल है। वो बताते हैं कि उस समय उन्हें सब बच्चे की तरह ट्रीट करते थे। दरअसल, शाहरुख ड्रामा स्कूल एक्टिंग सीखने के लिए जाया करते थे।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…