Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan Abram Khan Video: बेटे अबराम खान के साथ लंदन के लिए निकले शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर हाथ थामे आए नजर

Shahrukh Khan Abram Khan Video: बेटे अबराम खान के साथ लंदन के लिए निकले शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर हाथ थामे आए नजर

Shahrukh Khan Abram Khan London: शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान के साथ लंदन जाने के लिए निकले. दोनों एयरपोर्ट पर दिखे. उनके एयरपोर्ट लुक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है. हालांकि इस बात का अंदाजा नहीं है कि शाहरुख वहां पर किसी तरह के काम के लिए भी गए हैं या नहीं.

Advertisement
Shahrukh-Khan
  • November 23, 2018 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान अभी अपनी अगली फिल्म जीरो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ आने वाली इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों से अच्छी प्रक्रिया मिली है. अभी प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख खान का देश से बाहर जाना लगा हुआ है. हाल ही में वो अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ कुछ समय बिता कर न्यूयॉर्क से लौटे हैं. उन्होंने वहां से लौटते वक्त सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो डाली थी जिसमें गौरी और सुहाना भी उनके साथ थी. इस फोटो के साथ शाहरुख ने लिखा था, बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं. समय बहुत कम. न्यूयॉर्क वापस आऊंगा उनसे मिलने और प्यार करने, जल्दी.

अब शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ एयरपोर्ट पर दिखे. वो लंदन के लिए निकल गए हैं. लंदन में वो और अबराम सुहाना के साथ भी रह सकते हैं. हालांकि इस बात का अंदाजा नहीं है कि शाहरुख वहां पर किसी तरह के काम के लिए भी गए हैं या नहीं. एयरपोर्ट पर दिखे शाहरुख ने ब्लैक कार्गो पैंट, नीली टी-शर्ट और काले जूते पहने हुए थे. इस लुक के साथ उन्होंने काले रंग के चश्मे लगाए हुए थे. वहीं अबराम ने जींस और टी-शर्ट पहनी हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BqfrNpLA9jp/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वीडियो में दिख रहा है हमेशा की तरह शाहरुख ने अच्छे पिता की भूमिका निभाते हुए अबराम को अपनी गोद में ले लिया. बता दें हाल ही में अबराम ने रिपोर्टर को फोटो खिंचने के लिए बेहद गुस्से से डांटा था. कुछ दिन पहले आराध्या बच्चन की जन्मदिन पार्टी से निकल रहे अबराम खान ने फोटोग्राफर को डांटते हुए नो फोटो कहा था.

Shahrukh Khan Son AbRam Angry Video: शाहरुख खान के बेटे को फोटोग्राफर पापाराजी पर आया गुस्सा, वीडियो में देखें कैसे अबराम खान ने सुनाई खरी खरी

Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: शाहरुख खान के नन्हे अबराम अभिताभ बच्चन को मानते हैं पिता का पिता, सोचते हैं- दादा जी साथ क्यों नहीं रहते

Tags

Advertisement