Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan Katrina Kaif Zero: कैटरीना कैफ क्यों चाहती थी कि शूटिंग खत्म होने बाद भी रात 2 बजे तक उनके साथ रूकें शाहरुख खान

Shahrukh Khan Katrina Kaif Zero: कैटरीना कैफ क्यों चाहती थी कि शूटिंग खत्म होने बाद भी रात 2 बजे तक उनके साथ रूकें शाहरुख खान

Shahrukh Khan Katrina Kaif Zero: शाहरूख खान की फिल्म जीरो आज रिलीज हो गयी है. यह पहला मौका है जब शाहरूख और डायरेक्टर आनंद एल राय की किसी फिल्म में एर साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था.

Advertisement
Shahrukh Khan Katrina Kaif Zero: SRK and director Anand L. Rai Fun with Katrina while Shooting Zero Song Husn Parcham
  • December 21, 2018 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुम्बई. बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान की फिल्म जीरो ने आज से सिनेमा घरों में दस्तक दे दी. इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. यह पहला मौका जब शाहरूख हिंदी फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय की किसी फिल्म में नजर आ रहे है. इससे पहले आनंद एल राय ने तनु वेड्स मनु सीरीज और रांझना जैसी शानदार फिल्में बनायी है जो दर्शकों को खूब पसंद आयी. यही वजह है कि लोग फिल्म जीरो के लिए इतने उत्साहित हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान किंग खान ने सेट पर खूब मस्तियां की जिसकी तस्वीरों वे को सोशल मीडिया पर डालते रहे हैं.
खबरों के मुताबिक शाहरूख खान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में हमने खूब मजे किये. एक अनुभव साझा करते हुए शाहरूख ने बताया कि फिल्म का गाना हुस्न पर्चम की शूटिंग के दौरान कौटरीना कैफ चाहती थी कि शाहरूख सेट पर ही रहे. ऐसे में शाहरूख खान रात के दो बजे सेट पर पहुंचे थे.

वहीं दूसरी ओर फिल्म जीरो के डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया कि शाहरूख खान के साथ काम करना बहुत ही शानदार रहा, साथ ही उन्होंने कहा कि शाहरूख ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में एक से एक बड़ी हिट फिल्में दी है और काफी नाम कमाया है. इसके बावजूद शाहरूख के अंदर बचकानी मस्तियां अब भी बाकी है. वहीं शाहरूख के काम का तरीका भी काफी उम्दा है. वह इस जज्बे के साथ काम को करते हैं जैसे कि अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हो. साथ ही आनंद एल राय ने कहा कि शाहरूख काम को लेकर सबसे आज्ञाकारी अभिनेता है. फिलहाल फिल्म जीरो रिलीज हो गयी है अब देखना होगा फैंस पर शाहरूख का जादू कितना चलता है.

SRK Movie Zero celeb and Social Reactions: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के बउआ सिंह ने जीता फैन्स और बॉलीवुड सितारों का दिल

Zero New Poster Release: फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख खान ने शेयर किया जीरो का नया पोस्टर, अनुष्का शर्मा के प्यार में बऊआ ने मारा जबरदस्त डायलॉग

Tags

Advertisement