बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैटरीना कैफ अपने लुक्स और अपने डांस मूव्स से लोगों को हमेशा दीवाना कर देती हैं. वो बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कैटरीना का फिल्म जीरो से नया गाना हुस्न परचम उनकी कला का एक खूबसूरत नमूना बताया जा रहा है. गाने के हर सीन में वो बेहद हॉट लग रही हैं. फिल्म में कैटरीना बबिता कुमारी नाम की सुपरस्टार का किरदार निभा रही हैं. इस गाने में राजा कुमारी ने रैप किया है और भूमि त्रिवेदी ने गाना गाया है.
कैटरीना के फैंस की तरह अभिनेता शाहरुख खान भी उनकी खूबसूरती और हॉटनेस के दीवाने हो गए हैं. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना की एक फोटो शेयर की और फोटो के साथ लिखा, ‘हुस्न परचम में ये इतनी हॉट हैं की सेट पर हमें इन्हें टब के अंदर रखना पड़ा. खूबसूरत बबिता.’ बता दें कि ये फोटो फिल्म के सेट का है. इस पोटो में कैटरीना एक बाथटब के अंदर बैठी हैं. शाहरुख उनके पास खड़े हैं.
शाहरुख इस फिल्म जीरो में मुख्य भूमिका में हैं. इसमें वो बउआ सिंह नाम के बौने के किरदार में हैं. इस गाने में किरदार बउआ सिंह की हल्दी की रस्म भी देखने को मिल रही है. फिल्म में शाहरुख और कैटरीना के अलावा अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. अनुष्का फिल्म में सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक नासा वैज्ञानिक की भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर, गाने और पोस्टर ने फैंस को फिल्म के लिए उत्सुक कर दिया है. फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…