• होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान अपने घर को और आलीशान बनाने में जुटे, परमिशन के लिए गौरी ने किया ऐसा काम…

शाहरुख खान अपने घर को और आलीशान बनाने में जुटे, परमिशन के लिए गौरी ने किया ऐसा काम…

एमसीजेडएमए ने 10 और 11 दिसंबर को हुई बैठक में इस एप्लीकेशन को अपने एजेंडे में भी शामिल किया था. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान मन्नत के ऊपर दो मंजिल और बनाना चाहते हैं, यानी फिलहाल मन्नत 6 मंजिल की इमारत है, इसमें सातवीं और आठवीं मंजिल जोड़ने की बात एप्लीकेशन में लिखी गई है। इसे बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Shahrukh Khan is busy in making his house more luxurious, Gauri did such work for permission...
  • December 11, 2024 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। एक्टर के पास मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में मन्नत नाम का बेहद आलीशान घर है। वह इस सपनों के महल में अपनी पत्नी गौरी और तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ रहते हैं। शाहरुख खान का बंगला मन्नत काफी भव्य है लेकिन अभिनेता अब इसे और भी भव्य बनाने की तैयारी में हैं। इसे लेकर किंग खान की पत्नी गौरी ने संबंधित अधिकारियों से अनुमति के लिए आवेदन भी कर दिया है.

दो मंजिल और बनाना चाहते हैं

आपको बता दें कि मन्नत को और भी आलीशान बनाने की तैयारी में जुटी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने पिछले महीने MCZMA यानी महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को एक एप्लीकेशन दी थी. एमसीजेडएमए ने 10 और 11 दिसंबर को हुई बैठक में इस एप्लीकेशन को अपने एजेंडे में भी शामिल किया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान मन्नत के ऊपर दो मंजिल और बनाना चाहते हैं, यानी फिलहाल मन्नत 6 मंजिल की इमारत है, इसमें सातवीं और आठवीं मंजिल जोड़ने की बात एप्लीकेशन में लिखी गई है। इसे बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

प्रशासन विचार कर रहा

 

आपको बता दें कि मन्नत 1914 में निर्मित एक विरासत स्थल है और 2091.38 वर्ग मीटर के भूखंड पर बना है, जिसमें एक आधुनिक छह मंजिला इमारत भी शामिल है, जिसका उपयोग पारिवारिक रहने के लिए किया जा रहा है। फिलहाल ये सिर्फ एक एप्लीकेशन है जिस पर प्रशासन विचार कर रहा है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि खान परिवार उन दो मंजिलों का इस्तेमाल कैसे करना चाहता है.

 

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने दिया गुंडा मवाली को टिकट, दिख गया पार्टी का स्तर, मुसलमान कर रहे थू-थू!