इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, ‘एनिमल’ को मिले 5 अवॉर्ड, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 28 सितंबर को अबू धाबी में IIFA 2024 की मेजबानी की गई थी. इस पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट मूवी और स्पेशल कैटेगोरी में भी पुरस्कार दिए गए. जहां शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला, वहीं रणबीर कपूर […]

Advertisement
इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, ‘एनिमल’ को मिले 5 अवॉर्ड, देखें लिस्ट

Aprajita Anand

  • September 29, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 28 सितंबर को अबू धाबी में IIFA 2024 की मेजबानी की गई थी. इस पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट मूवी और स्पेशल कैटेगोरी में भी पुरस्कार दिए गए. जहां शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला, वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को 5 अवॉर्ड मिले. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान को 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवां’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. अपना पुरस्कार लेते समय, शाहरुख खान ने फिल्म निर्माता मणिरत्नम के पैर छुए, जो उन्हें सम्मानित करने के लिए मंच पर मौजूद थे और एआर रहमान को गर्मजोशी से गले लगाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

IIFA 2024 विजेताओं की लिस्ट

1. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा-एनिमल

2. निर्देशन

विधु विनोद चोपड़ा-12वीं फेल

3. मुख्य भूमिका में प्रदर्शन (महिला)

रानी मुखर्जी- मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे

4. मुख्य भूमिका में प्रदर्शन (पुरुष)

शाहरुख खान-जवान

5. सहायक भूमिका में प्रदर्शन (महिला)

शबाना आजमी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

6. सहायक भूमिका में प्रदर्शन (पुरुष)

अनिल कपूर-एनिमल

7. नकारात्मक भूमिका में अभिनय

बॉबी देओल-एनिमल

8. संगीत निर्देशन

प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन, रामेश्वर-एनिमल

9. पार्श्व गायक (पुरुष)

भूपिंदर बब्बल- अर्जन वैली-एनिमल

10. पार्श्व गायिका (महिला)

शिल्पा राव- चालेया-जवान

तीन दिवसीय महोत्सव 27 सितंबर को आईफा उत्सवम के साथ शुरू हुआ, जो दक्षिणी फिल्म उद्योगों – तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है. IIFA 2024 का समापन (29 सितंबर) को एक विशेष, केवल इनविटेशन वाले IIFA रॉक्स के साथ होगा. हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव प्रदर्शन करेंगे.

हेमा मालिनी और अलिज़ेह अग्निहोत्री को विशेष श्रेणी…

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि का पुरस्कार हेमा मालिनी को दिया गया. सलमान खान की भतीजी अलिजे अग्निहोत्री को ‘फर्रे’ में शानदार अभिनय के लिए साल की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला।

Also read…

कार दुर्घटना में क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर गंभीर रूप से घायल, कई जगह आई चोटें

Advertisement