नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान की दरियादिली को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे है। अभिनेता कभी भी अपने चाहने वाले को निराश नहीं होने देते हैं शायद इसीलिए फैंस भी उन्हें बेहद चाहते है। बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की रहने वाली कैंसर पीड़ित शिवानी चक्रवर्ती सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, जिन्होंने मरने से पहले शाहरुख़ खान से मिलने की इच्छा जताई थी। अब किंग खान ने वीडियो कॉल पर बात करके उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान ने 40 मिनट तक वीडियो कॉल पर शिवानी से बात की और उनसे मिलने का वादा भी किया है। एक्टर के फैन क्लब की ओर से शेयर की गई पोस्ट में अभिनेता शिवानी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘शाहरुख़ खान ने करीब 40 मिनट तक शिवानी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उन्होंने आगे कहा कि वह जब भी कोलकाता आएंगे उनसे जरूर मिलेंगे और उनके घर पर मछली भी खाएंगे।’
एक पोस्ट में बताया गया कि एक्टर 40 मिनट की बातचीत में 3 बार फोन रखना चाहे लेकिन उनकी बातों का सिलसिला आगे बढ़ता चला गया. शाहरुख ने शिवानी की आर्थिक सहायता करने साथ ही उनकी बेटी की शादी में भी आने का वादा किया है। अब अभिनेता की ये दरियादिली देखकर कर फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं और उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
शिवानी चक्रवर्ती कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं. डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया और उन्होंने कहा कि इनके पास ज्यादा समय नहीं है। शिवानी ने कहा- “मैं अपने दिन गिन रही हूं। “मैं अब ज्यादा नहीं जी पाऊंगी। मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं शाहरुख़ से मिलकर उन्हें बंगाली खाना खिलाना चाहती हूँ।” शिवानी शहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है और उन्होंने अपने घर में भी शाहरुख़ की पोस्टर घर के दीवारों पर चिपका रखी है।
यह भी पढ़े
Ayushmann Khurrana Father Death : आयुष्मान खुराना ने दिया पिता को कंधा, आखिरी पलों में हुए भावुक
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…