Shahrukh Khan नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान की दरियादिली को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे है। अभिनेता कभी भी अपने चाहने वाले को निराश नहीं होने देते हैं शायद इसीलिए फैंस भी उन्हें बेहद चाहते है। बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की रहने वाली कैंसर पीड़ित शिवानी चक्रवर्ती […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान की दरियादिली को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे है। अभिनेता कभी भी अपने चाहने वाले को निराश नहीं होने देते हैं शायद इसीलिए फैंस भी उन्हें बेहद चाहते है। बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की रहने वाली कैंसर पीड़ित शिवानी चक्रवर्ती सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, जिन्होंने मरने से पहले शाहरुख़ खान से मिलने की इच्छा जताई थी। अब किंग खान ने वीडियो कॉल पर बात करके उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान ने 40 मिनट तक वीडियो कॉल पर शिवानी से बात की और उनसे मिलने का वादा भी किया है। एक्टर के फैन क्लब की ओर से शेयर की गई पोस्ट में अभिनेता शिवानी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘शाहरुख़ खान ने करीब 40 मिनट तक शिवानी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उन्होंने आगे कहा कि वह जब भी कोलकाता आएंगे उनसे जरूर मिलेंगे और उनके घर पर मछली भी खाएंगे।’
एक पोस्ट में बताया गया कि एक्टर 40 मिनट की बातचीत में 3 बार फोन रखना चाहे लेकिन उनकी बातों का सिलसिला आगे बढ़ता चला गया. शाहरुख ने शिवानी की आर्थिक सहायता करने साथ ही उनकी बेटी की शादी में भी आने का वादा किया है। अब अभिनेता की ये दरियादिली देखकर कर फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं और उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
Remember Shivani that 60yrs Old Last Stage Cancer Patient from Kolkata Her Last Wish Was to Meet @iamsrk Sir?
Her Wish Got Fulfilled Last Night, Today SRK Sir Called her Talked almost 30 Minutes, He is The Humblest Star on Earth for a Reason,
1/4 pic.twitter.com/gWSSgQpzv4— SRKian Faizy ( FAN ) (@SrkianFaizy9955) May 23, 2023
शिवानी चक्रवर्ती कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं. डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया और उन्होंने कहा कि इनके पास ज्यादा समय नहीं है। शिवानी ने कहा- “मैं अपने दिन गिन रही हूं। “मैं अब ज्यादा नहीं जी पाऊंगी। मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं शाहरुख़ से मिलकर उन्हें बंगाली खाना खिलाना चाहती हूँ।” शिवानी शहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है और उन्होंने अपने घर में भी शाहरुख़ की पोस्टर घर के दीवारों पर चिपका रखी है।
यह भी पढ़े
Ayushmann Khurrana Father Death : आयुष्मान खुराना ने दिया पिता को कंधा, आखिरी पलों में हुए भावुक