• होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan: सब कुछ भूल दुल्हन ने ली शाहरुख खान के साथ सेल्फी,लोग देख हुए हैरान

Shahrukh Khan: सब कुछ भूल दुल्हन ने ली शाहरुख खान के साथ सेल्फी,लोग देख हुए हैरान

मुम्बई: बॉलीवुड के बेताज बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कहीं जाएं और लड़कियां उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका छोड़ दें ऐसा कैसे हो सकता है. शाहरुख खान के लिए कहा जाता है कि जहां वो खड़े होते हैं फोटो खिंचवाने के लिए उनके फैन्स की लाइन बड़ी होती जाती है.आप सोच […]

Shahrukh Khan: Forgetting everything, the bride took a selfie with Shahrukh Khan
inkhbar News
  • April 13, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुम्बई: बॉलीवुड के बेताज बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कहीं जाएं और लड़कियां उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका छोड़ दें ऐसा कैसे हो सकता है. शाहरुख खान के लिए कहा जाता है कि जहां वो खड़े होते हैं फोटो खिंचवाने के लिए उनके फैन्स की लाइन बड़ी होती जाती है.आप सोच रहे होंगे कि हम शाहरुख खान के फैंस के प्यार और उनकी इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं किंग खान की तारीफों और उनके लिए फैन्स के प्यार की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.शाहरुख खान के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने जैसे ही स्टेज पर शाहरुख खान को देखा वो सब कुछ भूल कर उनके साथ सेल्फी लेने लगी. दुल्हन की इस सेल्फी के चक्कर में शाहरुख खान के पीछे खड़े एक बड़े फिल्म मेकर बस इंतजार करते ही रह गए.

किसकी शादी में पहुंचे शाहरुख

आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या की शादी में शामिल होने गए थे शाहरुख खान (Shahrukh Khan).शाहरुख को जैसे ही ऐश्वर्या ने देखा वह अपना फोन उठाकर शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. वीडियो को देखने पर ऐसा महसूस हो रहा है कि किंग खान के साथ फोटो लेने के चक्कर में ऐश्वर्या मानों यह भूल गईं हो कि शादी उनकी ही है.दे ऐश्वर्या के साथ शाहरुख खान भी मजे से तस्वीरें ले रहे थे. शाहरुख खान के पीछे खड़े करण जौहर अपना नंबर आने का इंतजार करते ही रहे गए. वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि सबसे पहले ऐश्वर्या खुद ही बॉलीवुड किंग के साथ सेल्फी ले रही है.शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेने के बाद ऐश्वर्या करण जौहर के साथ फोटो खिंवाती हैं.

यूजर ने किए मजेदार कमेंट्स

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का शादी में सेल्फी लेने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के फन्नी कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ये तो बेस्ट वेडिंग गिफ्ट निकला. एक और यूजर ने लिखा, सेल्फी हर इवेंट का जरुरी हिस्सा है. शाहरुख खान का एक फैन बोला, जब शाहरुख स्टेज पर होंगे तो दूल्हा तो लेफ्ट आउट फील ही कर सकता है.

ये भी पढ़ें- एक समय शाहरुख खान ने वेबसीरीज में किया था फ्री में काम कबीर खान थे डॉयरेक्टर