मुंबई : शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी एलान कर दिया है, जिसे एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। डेढ़ मिनट का ये टीजर काफी शानदार है, जिसमें शाहरुख खान का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा हैं। टीजर की शुरुआत शाहरुख खान से होती है, जिसमें वह अपने चेहरे पर पट्टी बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शाहरुख भी अपने फैंस की उम्मीदों का ख्याल रखते हुए अगले साल यानी 2023 में एक साथ तीन बड़ी फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन शाहरुख की इन फिल्मों से पहले आज हम आपको उनकी पिछली पांच फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
जीरो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख छोटे कद के शख्स की भूमिका निभाते हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 90.28 करोड़ का ही बिजनेस किया जिसकी वजह से इसे फ्लॉप घोषित किया गया।
शाहरुख की यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी। फिल्म में सेजल के रोल में अनुष्का शर्मा नजर आई। जब हैरी मेट सेजल को इम्तियाज अली ने डायरेक्टर किया था, शाहरुख और इम्तियाज की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई। 64.33 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी।
फिल्म रईस में शाहरुख खान का अलग रूप देखने को मिला था। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। 137 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की वजह से यह फिल्म सेमी हिट रही थी।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…