मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बीते दिन शाहरुख़ ने ट्वीटर के जरिए अपने फैंस से बातचीत की। उन्होंने ASK SRK का एक सेशन रखा। इस सेशन में शाहरुख ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान लोगों ने उनसे फिल्म पठान को लेकर कई सवाल किए थे।शाहरुख ने एक-एक करके अपने फैंस के उन सभी सवालों का जवाब दिया था।
फिल्म रिलीज़ से पहले मेकर्स फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रमोशन करते हैं, जिसके लिए वह मीडिया इंटरव्यू और तमाम तरीके से अपनी फिल्मों को प्रोमोट करते हैं। लेकिन फिल्म पठान के केस में ऐसा देखने के लिए बिल्कुल भी नहीं मिला। बिना प्रमोशन के ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली थी। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शाहरुख ने प्रमोशन क्यों नहीं किया। इस बात का जवाब खुद किंग खान ने दिया है।
इस सवाल का जवाब खुद शाहरुख खान ने दिया है। जब शाहरुख से पूछा जाता है कि ‘बिना घरेलू प्रमोशन और रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं, फिर भी पठान इतना अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस सवाल पर शाहरुख खान ने कहा – ‘मैंने सोचा की शेर इंटरव्यू नहीं देते तो मैं भी इस बार नहीं करुंगा। अब मैं बस जंगल में आकर देखूंगा।
फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद पड़ोसी मुल्क घबरा जाता है। ऐसे में पाकिस्तान एक हाईटेक प्राइवेट आतंकवादी गिरोह ‘आउटफिट एक्स’ की मदद लेता है। एक समय में इस गिरोह का लीडर जिम (जॉन अब्राहम) इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है, लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसके बाद वो देश से नफरत करने लग जाता है। जिम का मकसद एक वायरस के जरिए इंडिया में तबाही मचाना होता है। जिम के इस इरादे की भनक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी को लगती है। जिसके बाद एजेंसी अपने सबसे काबिल एजेंट पठान(शाहरुख खान) को चुनती है। मिशन के दौरान पठान की मुलाकात रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से होती है। अब रुबीना कौन है ? और फिल्म में क्या पठान का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…