नई दिल्ली, इस समय बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों की फिल्म साउथ इंडस्ट्री के सामने धराशाई होती नज़र आ रही है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री पैन इंडस्ट्री की ओर रुख कर रही है. जहां हिंदी सिनेमा में कई क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकारों को जगह दी जा रही है.
एक समय था जब हिंदी फिल्मों के दीवानों से लेकर हिंदी फिल्मों के कलाकार साउथ इंडस्ट्री की बात तक नहीं किया करते थे. साउथ सिनेमा को हिंदी के सामने छोटा समझा जाता था. पिछले कुछ समय से भारतीय इंडस्ट्री पैन इंडियन इंडस्ट्री की ओर रूख कर रही है. जहां बॉलीवुड की नइया को अब साउथ कलाकारों के बदौलत पार करवाने का चलन शुरू हो चुका है. कारण, कहीं न कहीं अब दर्शक साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों, कंटेंट, और कहानियों को अधिक तवज्जो देने लगे हैं. तो लगे हाथ इस दिशा में सलमान खान के बाद अब शाहरुख़ भी एक प्रयास करने जा रहे हैं.
शाहरुख़ खान जिन्हें अपनी फिल्मों की कलेक्शन के लिए बॉलीवुड का किंग भी कहा जाता है. हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. उनकी साल 2018 में रिलीज़ हुई जीरो को तो बॉक्स ऑफिस पर न के बराबर ही सफलता हाथ मिली साथ ही उनकी आखिर दो फिल्में भी किंग खान की लाज बॉक्स ऑफिस पर नहीं बचा पाई थीं. इसी कड़ी अब पैन इंडियन फिल्म के प्रयोग का हालिया उदाहरण शाहरुख खान हैं. जिन्होंने अपने करियर को माइलेज देने के लिए साउथ डायरेक्टर एटली का सहारा लिया है.
दूसरे खान्स की तरह ही अब शाहरुख़ पर भी लगातार हिट देने का दबाव बढ़ गया है. इंडस्ट्री में इस बूस्ट के लिए किंग खान को तगड़े प्रोजेक्ट की जरूरत थी जिसकी खोज एटली के पास जाकर खत्म हुई है. अगले साल रिलीज़ होने जा रही शाहरुख़ की अगली फिल्म में एटली का डायरेक्शन क्या कमाल दिखाता है ये भी देखने वाली बात है. बता दें, इस फिल्म से एसआरके का पहला लुक सामने आ गया है. जिसमें उनका चेहरा किसी ममी की तरह पट्टियों से बंधा हुआ है. यह फिल्म अगले साल 2 जून 2023 को रिलीज़ होगी जिसका नाम जवान है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…