Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दोस्तों के साथ मस्ती करते सुहाना खान का दिखा गजब का स्वैग

दोस्तों के साथ मस्ती करते सुहाना खान का दिखा गजब का स्वैग

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी हॉट फोटो से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सुहाना खान का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में सुहाना खान अपने दोस्तो के साथ इंजॉय करती नजर आ रही हैं. सुहाना के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. सुहाना फोटो में काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisement
suhana-khan-Enjoy-time-with-friends
  • October 3, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किग खान यानि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सुहाना खान के एक फोटो सुर्खियों में बना हुआ है. फोटो में सुहाना खान अपने दोस्तो के साथ इंजॉय करती नजर आ रही हैं. सुहाना खान अपने दोस्तो के साथ कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. सुहाना व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. सुहाना के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, फोटो को सुहाना खान के फैन क्लब से शेयर किया गया है. फोटो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक किया जा चुका है. फैंस सुहाना के लुक की जमकर तारिफ कर रहे हैं. फोटो में सुहाना के फ्रेंड किसी पार्टी में चील करते नजर आ रहे हैं और सुहान हॉट पोज में बैठी हुई हैं फोटो शेयर करते हुए कैप्शम में लिखा है, Enjoy time with friends. बता दें कि, हाल ही में सुहाना का एक फोटो और सामने आया था जिसमें वह दुबई में घुमती नजर आ रही थी.

सुहाना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना एक्ट्रेस बनना चहाती हैं. सुहाना ने कुछ समय पहले वोग मैगजीन से डेब्यू किया था. सुहाना वोग मैगजीन की कवर गर्ल बनी नजर आ रही थी. सुहाना के वोग मैगजीन डेब्यू करने के बार बॉलीवुड में डेब्यब की खबरें काफी तेज हो गई थी लेकिन सुहाना खान अभी लंदन में अपनी पढाई पूरी करने में लगी हुई हैं. पछाई पूरी करने के बाद वह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BoZrYyship4/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/Bm5mWQxB_Qx/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/BmRUsBYh5aV/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/BmOngflBQkH/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/BmDjtr5gWbq/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/BmAQdSGBkRC/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/Bl93pgbBjEe/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/Bl7SChZhkJw/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

https://www.instagram.com/p/Bl5_UmNhr7r/?hl=en&taken-by=___suhanakhan___

सुहाना खान का नहीं थम रहा जलवा, शॉर्ट सेक्सी ड्रेस के बाद ब्लैक टॉप में लगा रहीं आग

शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान ने 13 साल छोटे भाई अबराम की कलाई पर बांधी राखी, फोटो वायरल

Tags

Advertisement