बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 जल्द शुरू होने वाला है. इस शो के लिए एकता जमकर तैयारी भी जमकर कर रही हैं. कसौटी जिंदगी को पसंद करने वाले दर्शक अब इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये उत्साह और दोगुना इस लिए भी हो गया है क्योंकि इस शो के साथ शाहरुख खान का नाम जुड़ गया है. जी हां शाहरुख इस शो का प्रमोशन करते नजर आएंगे. हाल ही में एकता कपूर के साथ कसौटी जिंदगी का प्रमोशन करते उनका एक वीडियो भी सामने आ चुका है लेकिन दिलचस्प बात तो ये हैं कि शाहरुख खान इस शो के प्रमोशन के लिए मेकर्स से मोटी फीस वसूल रहे हैं.
जी हां खबर आ रही हैं कि एकता कपुूर के शो कसौटी जिंदगी की के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने 8 करोड़ रूपए फीस ली है. शुरुआत में शाहरुख को सिर्फ एक ही वीडियो शूट करना था लेकिन बाद में उन्होंने तीन और वीडियो इस शो के लिए शूट किए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने एकता कपूर के साथ जो वीडियो शूट किया है उसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए फीस ली है तो वहीं बाकी के तीन वीडियो के लिए उन्होंने एक एक करोड़ रुपए ही लिए है. इस वीडियो में एकता कपूर शाहरुख को आई लव यू कह कर लगे लगती नजर आ रही हैं.
कसौटी जिंदगी की 2 के शुरुआत के कुछ एपिसोड में शाहरुख खान कहानी के सूत्रधार होंगे. कसौटी जिंदगी के सुपर डूपर हिट होने के सालों बाद एकता कपूर ने इसके सीक्वल का प्लान किया. बता दें शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस होंगी. वहीं पाथ समाथन अनुराग बासु के रोल में नजर आएंगे और कोमोलिका के किरदार में हिना खान. शो के कुछ प्रोमो रिलीज हो चुके हैं अब देखना को कि कसौटी जिंदगी की 2 दर्शकों के दिलों को कितना जीत पाता है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…