Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कसौटी जिंदगी की के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान की फीस सुन चौंक जाएंगे आप !

कसौटी जिंदगी की के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान की फीस सुन चौंक जाएंगे आप !

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 के साथ शाहरुख खान के जुड़ने की खबर जब से आई है तब से फैंस इस शो को लेकर और उत्साहित हो गए हैं. शाहरुख खान इस शो का प्रमोशन करते नजर आएंगे लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस शो के लिए शाहरुख खान मेकर्स से मोटी फीस वसूल रहे हैं.

Advertisement
shahrukh khan Kasautii Zindagii Kay
  • August 28, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 जल्द शुरू होने वाला है. इस शो के लिए एकता जमकर तैयारी भी जमकर कर रही हैं. कसौटी जिंदगी को पसंद करने वाले दर्शक अब इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये उत्साह और दोगुना इस लिए भी हो गया है क्योंकि इस शो के साथ शाहरुख खान का नाम जुड़ गया है. जी हां शाहरुख इस शो का प्रमोशन करते नजर आएंगे. हाल ही में एकता कपूर के साथ कसौटी जिंदगी का प्रमोशन करते उनका एक वीडियो भी सामने आ चुका है लेकिन दिलचस्प बात तो ये हैं कि शाहरुख खान इस शो के प्रमोशन के लिए मेकर्स से मोटी फीस वसूल रहे हैं. 

जी हां खबर आ रही हैं कि एकता कपुूर के शो कसौटी जिंदगी की के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने 8 करोड़ रूपए फीस ली है. शुरुआत में शाहरुख को सिर्फ एक ही वीडियो शूट करना था लेकिन बाद में उन्होंने तीन और वीडियो इस शो के लिए शूट किए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने एकता कपूर के साथ जो वीडियो शूट किया है उसके लिए उन्होंने  5 करोड़ रुपए फीस ली है तो वहीं बाकी के तीन वीडियो के लिए उन्होंने एक एक करोड़ रुपए ही लिए है. इस वीडियो में एकता कपूर शाहरुख को आई लव यू कह कर लगे लगती नजर आ रही हैं. 

कसौटी जिंदगी की 2 के शुरुआत के कुछ एपिसोड में शाहरुख खान कहानी के सूत्रधार होंगे. कसौटी जिंदगी के सुपर डूपर हिट होने के सालों बाद एकता कपूर ने इसके सीक्वल का प्लान किया. बता दें शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस होंगी. वहीं पाथ समाथन अनुराग बासु के रोल में नजर आएंगे और कोमोलिका के किरदार में हिना खान. शो के कुछ प्रोमो रिलीज हो चुके हैं अब देखना को कि कसौटी जिंदगी की 2 दर्शकों के दिलों को कितना जीत पाता है. 

कसौटी जिंदगी के 2 में क्या कोमोलिका के किरदार में नजर नहीं आएंगी हिना खान, एकता कपूर के कमेंट ने किया कंफ्यूज !

कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का रोल अदा करने के लिए हिना खान वसूल रही हैं मोटी रकम, एक दिन की फीस सुन रह जाएंगे दंग

https://www.instagram.com/p/Bm3Scrqngt-/?taken-by=ektaravikapoor

https://www.youtube.com/watch?v=utzA0TUJmkU

https://www.youtube.com/watch?v=utzA0TUJmkU

 

Tags

Advertisement