नई दिल्ली: दिवाली का जश्न देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इसी बीच फैंस को अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान का इंतजार था। शाहरुख़ ने भी अपने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराया। अब शाहरुख़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो में गौरी, आर्यन, और सुहाना नजर आ रही हैं। वहीं उन लोगों के साथ पंडित जी भी है, जो मन्नत में दिवाली पूजा कर रहे हैं। इस वीडियो में गोरी कहती हैं कि पूजा आर्यन ही करेगा। वहीं शाहरुख, पंडित जी से कहते हैं, ‘आर्यन को गायत्री मंत्र आता है, मेन पूजा यही करेगा।’
आगे शाहरुख कहते हैं कि ‘बच्चों को भगवान के बारे में मालूम होना चाहिए, चाहे फिर वो हिंदू भगवान हों या चाहे मुस्लिम। गणेश और लक्ष्मी जी के पास में कुरान भी है। हम सब साथ में हाथ जोड़ते हैं, मेरा बेटा गायत्री मंत्र कहता है, और मैं बिस्मिल्लाह।
हर कोई जानता है कि शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी अलग-अलग धर्मों से हैं, लेकिन दोनों ने ही कभी भी अपने बच्चों को किसी एक धर्म की शिक्षाओं का पालन करने के लिए सख्ती नहीं जताई। इसके अलावा शाहरुख और गौरी दोनों ने ये तय कर लिया था कि उनके बच्चे हिंदू और मुस्लिम धर्म के बारे में जानें। अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शाहरुख की तारीफ़ कर रहा है।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…