बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का धमाकेदार ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हो गया. इस फिल्म में शाहरुख खान 38 साल के बौने बउआ सिंह के किरदार में दिखेंगे. ट्रेलर को मिल रही वाहवाही से किंग खान बेहद खुश हैं, उन्होंने ट्विटर पर फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया.
2 नवंबर को 53वां बर्थडे मनाने वाले शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK के जरिए फैन्स से बातचीत की. इस दौरान शाहरुख ने कई मजेदार किस्से बताए, जिसमें एक जवाब ने सबका दिल जीत लिया. यह सवाल था सलमान खान को लेकर. एक यूजर ने पूछा कि वह सलमान खान को एक शब्द में बयां करें. इस पर शाहरुख ने कहा, ”मेरे जैसे शख्स, जिसने कम उम्र में ही अपने मां-बाप को खो दिया, उसके लिए भाई से बढ़कर क्या हो सकता है. सलमान खान को बयां करने के लिए सबसे बेहतर शब्द है भाई”.
शाहरुख खान ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान को कैंसर की वजह से खो दिया था. जबकि उनकी मां तलीफ फातिमा की मौत तब हुई, जब शाहरुख 26 साल के थे. सलमान और शाहरुख खान के रिश्ते की बात करें तो करियर की शुरुआत में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन साल 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर हुई लड़ाई से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई.
हालांकि सलमान और शाहरुख कुछ साल पहले बीती बातों को भुलाकर फिर दोस्त बन गए. एक-दूसरे को माफ करने के बाद दोनों एक्टर्स की दोस्ती आज पूरी इंडस्ट्री देख रही है. शाहरुख खान ने सलमान खान की साल 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो रोल किया था. अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे.
देखें टीजर:
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…