Inkhabar logo
Google News
शाहरुख खान मानते हैं हिंदू धर्म वायरल वीडियो से सामने आया सच?

शाहरुख खान मानते हैं हिंदू धर्म वायरल वीडियो से सामने आया सच?

नई दिल्ली: किंग खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं और उनकी लोकप्रियता इतनी है कि लोग आज भी उनके दीवाने हैं. उनके फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. शाहरुख खान मुस्लिम हैं और पूरी दुनिया जानती है कि उन्होंने अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड गौरी से शादी की है. शाहरुख की बेटी और बेटों के नाम भी किसी एक धर्म से प्रेरित नहीं हैं, बल्कि उनमें दोनों धर्मों का सार दिखता है.

शाहरुख दिवाली-ईद

बेटी का नाम सुहाना और छोटे बेटे का नाम अबराम है. बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है. शाहरुख दिवाली-होली और ईद भी बेहद खास अंदाज में मनाते हैं.
ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि शाहरुख असल में किस धर्म को मानते हैं. तो इसका जवाब हम नहीं बल्कि उनका एक पुराना वीडियो देगा जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है इस वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री का एक छोटा सा हिस्सा है. इस वीडियो में शाहरुख अपने बच्चों को भगवान और हमारी जिंदगी में उनकी अहमियत के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान पुजारी से नन्हें आर्यन खान के बारे में कहते नजर आ रहे हैं कि उसे गायत्री मंत्र आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SRK VIBE (@_srkvibe2.0)

ईश्वर के महत्व पर क्या बोले एक्टर?

इसके बाद वॉयसओवर में शाहरुख खान की आवाज सुनाई देती है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि- बच्चों को भगवान का महत्व पता होना चाहिए, चाहे वह हिंदू का भगवान हो या मुस्लिम का। वह आगे बताते हैं कि उन्होंने अपने घर में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के बगल में कुरान रखा है. वह आगे कहते हैं कि हम एक साथ हाथ जोड़ते हैं, मेरा बेटा गायत्री मंत्र पढ़ता है और मैं उसके साथ बिस्मिल्लाह कहता हूं. वह कहते हैं कि मैं बहुत भावुक महसूस करता हूं और मुझे खुशी होती है जब मैं अपने बच्चों को वो चीजें सिखा पाता हूं जिनके बारे में मैं खुद भी बहुत अच्छे से नहीं जानता।

अल्लाह पर है शाहरुख का अटूट विश्वास

शाहरुख आगे कहते हैं कि मैं बहुत धार्मिक नहीं हूं लेकिन मुझे अल्लाह पर बहुत भरोसा है और मेरे माता-पिता ने कभी भी मुझे दिन में पांच बार नमाज पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया. यह वीडियो साल 2004 का है और वीडियो में सुहाना उनकी गोद में हैं, वहीं आर्यन भी काफी छोटे दिख रहे हैं. कुल मिलाकर शाहरुख के इस वीडियो के जरिए वह यही संदेश देते दिख रहे हैं कि वह हर धर्म को मानते हैं और उसके गुणों और भगवान के अलग-अलग रूपों में आस्था रखते हैं.

Also read…

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ‘दुआ’ कबूल, बेटी का नाम सुन चौंक जाएंगे

Tags

gauri khaninkhabarinkhabar latest newsshah rukh khanshah rukh khan birthdayShah Rukh khan kis dharm ko mante hainShah Rukh Khan Religiontoday inkhabar hindi news
विज्ञापन