नई दिल्ली: इस समय बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख़ खान अपनी फिल्म पठान की सक्सेस को लेकर सुर्खियों में हैं. साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत के साथ उनके फैंस की उम्मीदें उनसे और बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में अब उनकी फिल्म जवान भी काफी चर्चा में है. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर शाहरुख़ खान एक्शन मोड में नज़र आएँगे. इस फिल्म को भी साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है जो शाहरुख़ के अलग ही अंदाज़ को दिखाएगी. ऐसे में ये फिल्म कई मायनों में ख़ास है. इसी कड़ी में एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो इस फिल्म को और भी ख़ास बना देगा.
दरअसल खबरें हैं कि संजय दत्त शाहरुख़ खान की इस फिल्म का हिस्सा होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संजय दत्त शाहरुख़ की फिल्म जवान का हिस्सा बन चुके हैं. अब वह इस फिल्म में अहम रोल में नज़र आएँगे. ख़बरों की मानें तो संजय का इस फिल्म में कैमियो रोल होगा. लेकिन यह छोटा सा रोल फिल्म के नज़रिए से काफी अहम होगा. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि डायरेक्टर एटली के लिए इस छोटे लेकिन अहम रोल के लिए कास्टिंग करना काफी मुश्किल रहा है. वह इस रोल के लिए ऐसे ए लिस्ट स्टार को कास्ट करना चाहते थे जो किंग खान के साथ कभी नज़र नहीं आए हों. और सामने नाम आया संजय दत्त का.
इस फिल्म में अगर संजय नज़र आते हैं तो यह पहली बार होगा जब शाहरुख़ और संजू बाबा एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इस रोल के लिए अल्लू अर्जुन का नाम भी शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन उनके शेड्यूल में काफी दिक्क्त थी इसलिए वह इस फिल्म के लिए हाँ नहीं कर पाए. इसके अलावा उनके पास पुष्पा 2 का भी काफी काम था जिसके चलते उन्हें ये ऑफर ठुकराना पड़ा. लेकिन जब मेकर्स संजू बाबा के पास गए तो उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…