Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar Shah Rukh Khan Controversy: केसरी और जीरो की कमाई को लेकर शाहरुख खान और करण जौहर के बीच छिड़ा कोल्ड वॉर, किंग खान ने लिए करण जौहर के मजे

Karan Johar Shah Rukh Khan Controversy: केसरी और जीरो की कमाई को लेकर शाहरुख खान और करण जौहर के बीच छिड़ा कोल्ड वॉर, किंग खान ने लिए करण जौहर के मजे

Karan Johar Shah Rukh Khan Controversy: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के खिलाफ लिखे एक ट्वीट को लाइक करने के कारण जौहर बुरी तरह फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड करने लगा है, जिसके बाद अब करण जौहर ने इस मामले में सफाई दी है.

Advertisement
  • March 22, 2019 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख़ खान और करण जौहर पिछले 20 सालों से काफी करीबी दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक फिल्म को दोनों के बीच सोशल मीडिया पर दरार आ गई है. दरअसल, हाल ही में करण जौहर की केसरी रिलीज हो गई है. फिल्म की ऑपनिंग काफी अच्छी रही, जिसके बाद करन जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसे ट्वीट को लाइक कर दिया है, जिसमें अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान के बॉक्स ऑफ़िस फिल्मों के कलेक्शन की तुलना की हुई है.

जी हां, एक यूजर ने दोनों फिल्मों की तुलना करते हुए लिखा कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के आधे दिन की कमाई शाहरुख खान की फिल्म जीरो के फूल डे की कमाई से भी ज्यादा है. करण जौहर ने इस ट्वीट को लाइक किया और इसके बाद से लगातार वो सोशल मीडिया पर #ShameOnKaranJohar लिखकर ट्रोल हो रहे हैं कि उन्होंने अपने दोस्त शाहरुख खान को नीचा दिखाया है.

https://www.instagram.com/p/BkqnG-slho0/

इसके बाद फिल्म निर्माता करण दौहर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने लिखा कि दोस्तों मेरे ट्वीटर हैंडल में कोई प्रॉब्लम आ गया है, इसकी वजह से कुछ विचित्र सी चीजें हो रही हैं. मेरे ट्वीटर से कुछ भी ट्वीट हो रहा है. करण का कहना है कि उन्होंने वह ट्वीट लाइक ही नहीं किया है, न ही वह उसके बारे में जानते हैं. उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि उन्हें इस रुकावट के लिए खेद है. वह जल्द ही इसे दुरुस्त करके लौटेंगे.

https://twitter.com/karanjohar/status/1109019335564115968

वहीं करण जौहर के बाद शाहरुख खान ने भी मामले में ट्वीट कर लिखा कि मुझे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की सफाई देने से सख्त नफरत है. करण जौहर के तकनीक की समझ नहीं है लेकिन, उनमें कई दूसरी अच्छी बातें भी हैं जैसे उनके कपड़ों की पसंद!

साथ ही शाहरुख खान आगे लिखते हैं कि जिंदगी की तरह ट्विटर के कोई निर्देश नहीं होते हैं. वहीं, गलतियां होना प्राकृतिक है. इसके अलावा उनकी उंगलियां काफी मोटी है. आप सभी लोग शांत हो जाएं. प्यार फैलाएं, लड़ाई नहीं. ये ज्यादा अच्छा है.

https://www.instagram.com/p/Brif5PkAmu5/

इसके तुरंद बाद करण जौहर का एक ट्वीट और आया जिसमें लिखा था कि आज ट्विटर पर थोड़ी गड़बड़ हो गई बाकी सब फस्ट क्लास है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1109025442554478592

https://www.instagram.com/p/BppfdqnD1j8/

https://www.instagram.com/p/Bkqm6G7lb4H/

Karan Johar Trolled: केसरी रिलीज के बाद आखिर क्यों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस बोल रहे करण जौहर शर्म करो

ShahRukh Khan, Salman Khan & Katrina Kaif Promote Urdu Language: सलमान खान , शाहरुख खान और कैटरीना कैफ करेंगे उर्दू भाषा का प्रचार

Tags

Advertisement