नई दिल्ली : शाहरुख़ और दीपिका एक बार फिर पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. इस साल जून में साउथ डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अनाउंस हुई थी. इस अनाउंसमेंट से फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें, साल 2023 में शाहरुख के तीन बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं जिसमें से एक ‘जवान’ है. इस फिल्म से पहले जनवरी में शाहरुख खान यश राज बैनर की ‘पठान’ रिलीज़ होगी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी होंगे. बहरहाल फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जहां शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण को चेन्नई में स्पॉट किया गया.
‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी बड़ी हिट्स के साथ शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब हिट रही है. पिछले महीने रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण का भी कैमियो देखने को मिलेगा.
इन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दीपिका का पूरा रोल नहीं होने वाला है लेकिन उनका कैमियो काफी ख़ास होगा. उनका किरदार फिल्म की कहानी में काफी अहम होगा. अब इस रिपोर्ट पर कन्फर्मेशन का स्टीकर भी लग गया है. क्योंकि हाल ही में शाहरुख़ और दीपिका एक बार फिर चेन्नई में अपने फिल्म की शूटिंग में दिखाई दिए जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. इससे ये तो पक्का हो गया है कि दीपिका ‘जवान’ में भी शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं. सोमवार को ‘जवान’ की टीम चेन्नई में शूट का अपना शेड्यूल शुरू कर चुकी है.
खबरें हैं कि सोमवार से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग में शामिल होने जल्द ही विजय सेतुपति पहुंचने वाले हैं. जानकारी के अनुसार इसी महीने में विजय इस शूट को जॉइन कर सकते हैं. फिल्म का ये शूट महीने भर लंबा चलने वाला है. बता दें, फिल्म एक्शन से भरी हुई होगी. ‘जवान’ की एक्ट्रेस नयनतारा भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…