नई दिल्ली : दिवाली का सीज़न बॉलीवुड के लिए भी खास रहता है. हर साल कई बड़े स्टार्स अपने आलीशान घर में दिवाली की पार्टी देते हैं जहां कई बॉलीवुड सितारों की महफ़िल जमती है. हालांकि इस बार दो बड़े स्टार परिवारों ने पार्टी ना रखने का निर्णय लिया है. बता दें, ये परिवार और कोई नहीं बल्कि बच्चन परिवार और खान परिवार है.
खान्स और बच्चन के यहां दिवाली की पार्टी पूरा देश देखता है. लेकिन इस बार कुछ बातें अलग होने वाली है. बच्चन परिवार और शाहरुख खान के यहां पर इस साल दिवाली की पार्टी नहीं होने वाली है. दरअसल दोनों स्टार परिवारों ने ये निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया है. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी इस साल बड़ी धूमधाम से दिवाली नहीं मनाने वाले हैं. जानकारी के अनुसार इस साल अक्षय कुमार एक छोटी सी पार्टी का आयोजन करेंगे. ख़बरों की मानें तो अक्षय के घर इस बार केवल 20 लोगों के साथ दिवाली मनाई जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ, विक्की कौशल, सलमान खान और रणबीर कपूर समेत कई ए-लिस्ट स्टार्स इस पार्टी में शामिल होने वाले हैं.
शाहरुख़ खान की बात करें तो उनके घर मन्नत में होने वाली दिवाली पार्टी पूरे बॉलीवुड का ध्यान अपनी ओर खींचती है. दिवाली की सबसे बड़ी पार्टी हर साल या तो बच्चन परिवार या फिर शाहरुख़ खान का परिवार आयोजित करता है. करण जौहर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन इस बार करण भी बेहद कम लोगों में दिवाली मनाने वाले हैं. दरअसल इसका कारण कुछ है. करण के घर पर इस समय काम चल रहा है जिस वजह से वह दिवाली की पार्टी नहीं दे पाएंगे. बता दें, हाल ही में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने दिवाली की पार्टी दी थी. इस पार्टी में कार्तिक आर्यन से लेकर, तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, नुसरत भरूचा, अली फजल-ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, करण जौहर और अनन्या पांडे नज़र आए थे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…