मुंबई: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अली जफर काफी जाना माना नाम हैं। मगर, उनकी फैन फोलोइंग सरहद पार भी काफी अच्छी है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में एक्टिंग की थी। लेकिन, इसमें शाहरुख के साथ उनका कोई रोल नहीं था। इससे पहले वह हिंदी सिनेमा की अन्य फिल्में ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी फिल्में भी कर चुके हैं। लेकिन, लंबे समय से वह बॉलीवुड से दूर हैं। बॉलीवुड में लौटने का उनका इरादा है या नहीं, यह तो बाद की बात है लेकिन, शाहरुख के साथ काम करने की उनकी इच्छा कम ही दिख रही है।
ख़बरों के मुताबिक, अली जफर ने किंग खान के साथ काम न करने की इच्छा जताई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं, तो उनका जवाब अजीब था। जफर ने कहा कि फिलहाल शाहरुख उनके साथ कोलैबोरेट न ही करें, तो ही बेहतर। वहां वैसे ही मुश्किलें बढ़ जाती हैं। दरअसल, अली जफर कनाडा में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने ये बात कही। उनका यह स्टेटमेंट बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के बॉयकॉट को लेते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जरूर जाहिर की है।
अली जफर को शहनाज गिल का काम पसंद है। शाहरुख के लिए न कहने के बाद अली जफर ने शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर शहनाज चाहें, तो वे उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करना जरूर चाहेंगे।
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसे डायरेक्ट एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…