मुंबई. भारत में कोई भी उत्सव बॉलीवुड सितारों के बिना अधूरा माना जाता हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल कस्टम डे 2018 के सेलिब्रेशन समारोह के बारे में जो बॉलीवुड सितारों से गुलजार नजर आया. सितारों से सजे इस इवेंट में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस सेलिब्रेशन का आयोजन मुंबई के शानमुखंदा ऑडिटोरियम में किया गया था. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और रणवीर सिंह ने इस समारोह में चार चांद लगाते हुए अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया.
वहीं सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान जिसने अपनी ओर आकर्षित किया वह थीं नवविवाहित अनुष्का शर्मा. उन्होंने स्टेज पर अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने पर जमकर डांस किया.
इस सेलिब्रेशन समारोह में परफॉर्मेन्स की बात हो रणवीर सिंह को कैसे भूला जा सकता है. रणवीर सिंह की हाल ही में आई पद्मावत हिट फिल्मों के सारे रिकार्ड़ को तोड़ रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए आलाउद्दीन खिलजी के किरदार को काफी सराहा जा रहा हैं. रणवीर ने इस इवेंट में बप्पी लहरी के गानों पर डांस किया. इनके अलावा रणवीर ने रितेश देशमुख के साथ मिथुन चक्रवर्ती के गानों पर भी धमाल मचाया.
इस इवेंट में आलिया भट्ट और अनुष्का की जोड़ी ने स्टेज पर धमाल मचा दिया. दोनों ने जमकर नाच गाना किया. शादी के बाद अनुष्का को पहली बार किसी इवेंट में इस अंदाज में देखने का मौका मिला.
इस मौके पर ब्लैक एंब्रॉडरी ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद क्यूट दिखीं. आलिया ने फैन्स को रिझाने का कोई मौका नहीं गंवाया.
जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में एक्टर के किरदार में नजर आने वाले रणबीर कपूर ने भी इस समारोह में जमकर डांस परफॉर्म किया.
ब्लैक आउटफिट में पहुंची सुष्मिता सेना के इस ट्रेडिशनल लुक के नजरें हटाना मुश्किल है.
सितारों से सजे इस समारोह में शाहरुख का केजुअल लुक भी बेहतरीन दिखा.
स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान मौजूद ऑडियंस के साथ शाहरुख का परफॉर्म करना, शो में चार चांद लगाने जैसा नजर आया.
इस मौके पर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर के साथ शिरकत की.
ZERO में शाहरुख खान बौने तो कैटरीना कैफ बनीं शराबी और अनुष्का शर्मा का किरदार भी है बेहद खास !
ट्यूबलाइट के बाद शाहरुख खान ने फिर निभाई दोस्ती, फिल्म भारत में एेसे की सलमान खान की मदद
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…