Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-‘तेरी वैल्यू ही नहीं पता’

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-‘तेरी वैल्यू ही नहीं पता’

मुबई: खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली शहनाज गिल आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है. बता दें कि रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद उन्हें एक ही अलग पहचान मिली है. हालांकि अपनी कड़ी मेहनत के कारण आज वो बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं के संग फिल्में कर रही […]

Advertisement
Shehnaaz Gill
  • October 6, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुबई: खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली शहनाज गिल आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है. बता दें कि रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद उन्हें एक ही अलग पहचान मिली है. हालांकि अपनी कड़ी मेहनत के कारण आज वो बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं के संग फिल्में कर रही हैं. साथ ही इन दिनों शहनाज अपनी आगामी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बता दें कि एक्ट्रेस जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और ये फिल्म 6 अक्टूबर यानी आज बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है.

Shehnaaz Gill made a big revelation about herself

इनको तेरी वैल्यू नहीं है, पर किया खुलासा

इस फिल्म के बाकि कलाकार भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ दिए एक इंटरव्यू में शहनाज कौर गिल ने बताया कि वो पार्टी में कैसा महसूस करती हैं. साथ ही शहनाज ने आगे कहते हुए कहा कि, मैं कभी बाहर पार्टीज में जाती हूं, तो मुझे बड़ा अकेला महसूस होता है और मुझे लगता है कि शायद इनके लेवल पर आना पड़ेगा जल्दी इनके बीच में बैठने के लिए मुझे बहुत बार बड़ा कॉर्नर फील होता है.

बता दें कि फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को करण बुलानी ने निर्देशित किया है. साथ ही फिल्म में शहनाज कौर गिल, भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के अलावा कुशा कपिला, अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है. ये फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 यानि आज रिलीज होने वाली है.

Esha Deol: ईशा देओल ने ड्रीम गर्ल अपनी मां की प्रशंसा में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जानें पोस्ट पर क्या लिखा

Advertisement