Advertisement

शहनाज गिल ने कुछ ऐसा कहा कि कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए

मुंबई: शहनाज गिल का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ इन दिनों खूब चर्चा में है। अब शो में बतौर गेस्ट कपिल शर्मा पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज गिल और कपिल शर्मा ने शो में सिर्फ बात ही नहीं की बल्कि दोनों मस्ती करते हुए भी दिखे। जहां अभिनेत्री ने शहनाज के बदले अवतार की […]

Advertisement
शहनाज गिल ने कुछ ऐसा कहा कि कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए
  • March 14, 2023 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शहनाज गिल का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ इन दिनों खूब चर्चा में है। अब शो में बतौर गेस्ट कपिल शर्मा पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज गिल और कपिल शर्मा ने शो में सिर्फ बात ही नहीं की बल्कि दोनों मस्ती करते हुए भी दिखे। जहां अभिनेत्री ने शहनाज के बदले अवतार की तारीफ़ की तो वहीं कपिल भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे।दोनों पंजाबी सितारे ने खूब मस्ती की। हाल ही में शहनाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमे दोनों एक्टर्स की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है। इस वीडियो में शहनाज कुछ ऐसा कहती है कि कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। दरअसल, शहनाज कहती है कि उनके पास डॉलफिन से भी ज्यादा दिमाग है।

क्या है इस वीडियो में

वीडियो में शहनाज ये कहती हुई दिख रही है कि “नकल के लिए भी अक्ल चाहिए होती है, जो सबके पास नहीं होती।”इस बात पर कपिल सिर हिलाकर एग्री करते हैं। इसके बाद शहनाज कहती है कि मेरे पास डॉलफिन से भी ज्यादा दिमाग है। तब कपिल शर्मा पूछते हैं कि डॉलफिन का ज्यादा होता है? इसका जवाब देते हुए शहनाज कहती है – हाँ। ये सुनकर कपिल शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दोनों एक्टर्स को साथ में देखकर फैंस बेहद खुश हैं।

जल्द रिलीज़ होगी अभिनेता की फिल्म

इन दिनों कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक डिलीवरी ब्वॉय के किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें, इससे पहले कपिल शर्मा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि कमाई के मामले में फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement